नई दिल्ली। बॉलीवुड की मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष रिलीज से पहले ही सुर्खियों में हैं। फिल्म में राम की भूमिका में सुपर स्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन सीता के रोल में दिखने वाली हैं। फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मेकर्स ने आज फिल्म से प्रभास का लुक रिलीज कर दिया। लुक भी ऐसा कि देखने वालों की आंखें ठहर जाए। राम की भूमिका में प्रभास जच रहे हैं। बता दें कि बॉलीवुड के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म ‘आदिपुरुष’ है। ये फिल्म अयान मुखर्जी ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
कल रिलीज होगा टीजर
आदिपुरुष का पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। पोस्टर में प्रभास सफेद लुंगी और भगवा ड्रेस में दिखाए दे रहे हैं।उनके हाथों में धनुष बाण हैं और किसी योद्धा से कम नहीं लग रहे हैं। पोस्टर में बड़ा समंदर भी दिखाई देगा। इसके अलावा पोस्टर में बिजली कड़कती भी दिखाई दे रही है। प्रभास का लुक देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म धमाकेदार होने वाली है। प्रभास ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-अयोध्या में सरयू नदी तट पर एक जादुई यात्रा शुरू करते हुए हमसे जुड़ें..हमारी फिल्म के पहले पोस्टर और टीजर का अनावरण 2 अक्टूबर को शाम 7:11 बजे हमारे साथ करें!
View this post on Instagram
अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुआ पोस्टर
इस पोस्टर को मेकर्स ने कई अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया है। ये पैन इंडिया फिल्म होने वाली है जो ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है।फिल्म 12 जनवरी, 2023 को आईमैक्स और 3D फॉर्मेट में रिलीज होगी। ये बात तो सभी जानते हैं कि प्रभास ने बाहुबली और बाहुबली-2 जैसी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। बाहुबली का क्रेज तो विदेशों तक देखने को मिला है। अब कहा जा रहा है कि आदिपुरुष नया आयाम गढ़ सकती है।गौरतलब है कि फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन पहली बार स्क्रीन शेयर की है। फिल्म को ब्रह्मास्त्र की तुलना में दोगुनी स्क्रीन्स पर रिलीज करने का लक्ष्य रखा गया है। फिल्म का जयघोष राम की नगरी अयोध्या में नवरात्रि के पहले दिन होना लेकिन बाद डेट बदलते हुए फिल्म का जयघोष दुर्गाष्टमी को होगा।