नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स और बड़े नेताओं का सोशल मीडिया हैक होना आम बात हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर राहुल गांधी तक के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हो जाते हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड और साउथ सुपरस्टार प्रभास का नाम भी जुड़ गया है, जिसका फेसबुक हैकर्स ने हैक कर लिया है। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद फेसबुक पेज को रिकवर कर लिया गया है और प्रभास ने इसके संबंध में एक बयान भी जारी किया है। बता दें कि एक्टर का फेसबुक पेज देर रात हैक हुआ था।
अब रिकवर हुआ एक्टर का अकाउंट
प्रभास ने अपने इंस्टा स्टोरी के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है- मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है और हमारी टीम इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि पेज को रिकवर कर लिया गया है। बता दें कि पेज को हैक करने के बाद हैकर्स ने अकाउंट पर अजीबोगरीब फोटो और कोट्स लगा दिए थे।
अकाउंट के पेज पर लिखा था-अनलकी ह्यूमन’ और ‘बॉल फेल्स अराउंड द वर्ल्ड’। इसके अलावा अजीबोगरीब फोटोज भी लगाई गई थी। खैर ये फैंस के लिए अच्छी खबर है कि उनके फेवरेट स्टार का अकाउंट रिकवर हो गया।
View this post on Instagram
बहुत कम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं प्रभास
बता दें कि प्रभास उन चुनिंदा स्टार्स में हैं, जो सोशल मीडिया का बहुत कम ही इस्तेमाल करते हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों को प्राइवेट ही रखना पसंद करते हैं। आप एक्टर का कोई भी सोशल मीडिया देख लीजिए, वहां पर सिर्फ और सिर्फ फिल्म से जुड़ी जानकारी ही मिलेगी। काम की बात करें तो आदि पुरुष में राम बनकर जनता के दिलों को चोट पहुंचाने के बाद अब वो कल्कि 2989 एडी में दिखने वाले हैं। जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, कमल हासन भी नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। कहा जा रहा है कि फिल्म अगले साल फ्लोर पर आएगी।