
नई दिल्ली। बाहुबली स्टार प्रभास की बैक टू बैक फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं। एक्टर का अभिनय लोगों को कुछ खास रास नहीं आ रहा है। इन दिनों प्रभास अपनी आने वाली मल्टी स्टारर फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में पहली बार प्रभास ‘पठान’ गर्ल दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। तो वहीं महानायक अमिताभ बच्चन भी सालों बाद इस फिल्म में सुपरस्टार कमल हासन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देंगे। ऐसे में बुधवार को फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ से प्रभास का लुक रिवील किया गया जो दर्शकों को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है और अब लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ‘सस्ता आयरनमैन’ कहकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
What’s the difference between these two pics!? We want to see different like never seen before it’s so bad to see like that. #ironman #ProjectK #Prabhas it’s like a sasta ironman https://t.co/JgG2IdBHSa pic.twitter.com/y0WfODgUzJ
— keshar kadayat (@KesharKadayat) July 19, 2023
फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ से दीपिका पादुकोण का लुक सामने आने के बाद अब फाइनली एक्टर प्रभास के लुक को भी रिवील कर दिया गया है। प्रभास के लुक को जहां उनके फैंस पसंद कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनके लुक की आयरनमैन से तुलना कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Right one is Rebel Star #Prabhas from #ProjectK and left one is @RobertDowneyJr from ironman ❤️ pic.twitter.com/97flVzAAPv
— keshar kadayat (@KesharKadayat) July 19, 2023
Stunning ???#Prabhas #ProjectK #WhatisProjectK #ComicCon
Rise of Indian Superhero
Indian Ironman arrives with a mythological backdrop??
Sky is the limit @nagashwin7 pic.twitter.com/uG1Bl48QLv— Prabhas Fan (@moviebuff_hyd) July 19, 2023
प्रभास हुए ट्रोल
ट्विटर पर यूजर्स प्रभास के लुक का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- ‘राइट में प्रोजेक्ट के से रेबल स्टार प्रभास हैं और लेफ्ट में आयरनमैन से रॉबर्ट डाउनी जूनियर हैं’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है – ‘इन दोनों तस्वीरों में क्या अंतर है। हम कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो पहले नहीं देखा हो। प्रभास सस्ता आयरनमैन है।’
18 hours to go.
The Hero rises. From now, the Game changes ?
This is Rebel Star #Prabhas from #ProjectK.
First Glimpse on July 20 (USA) & July 21 (INDIA).
To know #WhatisProjectK stay tuned and subscribe: https://t.co/OJlR34z6yJ…@SrBachchan @ikamalhaasan @deepikapadukone… pic.twitter.com/utpjC0MFnX
— Prabhas (@PrabhasRaju) July 20, 2023
प्रभास ने शेयर किया था पोस्टर
आपको बता दें कि फिल्म का पोस्टर प्रभास ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने लिखा- ‘हीरो उठता है। अब से, खेल बदल जाता है। ये ‘प्रोजेक्ट के’ से रेबल स्टार प्रभास है। पहली झलक भारत में 21 जुलाई को दिखाई जाएगी।