
नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे तो कई एक्टर और एक्ट्रेस हैं जो कि रिलेशनशिप में हैं। भले ही ये स्टार्स अपने रिश्ते को जगजाहिर नहीं करते लेकिन वो कहते हैं न प्यार है ही ऐसी चीज छुपाए नहीं छुपता। इस वक्त बॉलीवुड में एक कपल की खूब चर्चा हो रही है और हो भी क्यों न?…ये कपल है ही इतना स्वीट…जिन लोगों को समझ नहीं आया उन्हें बता दें कि हम बात कर रहे हैं कृति सेनन (Kriti Sanon) और साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले प्रभास (Prabhas) की। बीते काफी दिनों से दोनों के रिलेशनशिप में होनी खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अब खबर है कि प्रभास और कृति जल्द सगाई (Kriti Sanon Prabhas Engagement) करने वाले हैं।
बता दें, इस वक्त कृति और प्रभास अपनी फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग में बिजी है। पहली बार दोनों इस फिल्म में साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। फिल्म अगले साल 2023, जून में रिलीज होगी। फैंस में पहले से ही दोनों को साथ में पर्दे में देखने की एक्साइटमेंट थी कि अब दोनों की सगाई की खबरें आग की तरह फैल रही है। खबरें है कि प्रभास ने आदिपुरुष के सेट पर कृति सेनन को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया (Prabhas proposed Kriti Sanon) जिसके बाद एक्ट्रेस ने भी प्रभास के प्यार को स्वीकार करते हुए हां कह दिया।
Officially Confirmed ! #Prabhas proposed #KritiSanon during shoot of #Adipursh ! They are in relationship now !!! Engagement on the way very soon ?????❤️❤️
— Umair Sandhu (@UmairSandu) November 28, 2022
आपको बता दें, अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है लेकिन कई मौकों पर दोनों एक दूसरे के लिए प्यार दिखा चुके हैं। ऐसा ही वाक्या हाल ही में झलक दिखला जा 10 के सेट पर देखने को मिला था। यहां वरुण धवन और कृति सेनन अपनी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के लिए पहुंचे होते हैं।
Whaaaaaaattt ????…… Joo meyy soch raha hoo, voo aap log bii?!????. #KritiSanon #Prabhas? !! #ProjectK ? pic.twitter.com/F3s91EyFwe
— Jai Kiran?Adipurush? (@Kiran2Jai) November 27, 2022
शो के दौरान एक मौका आता है जब वरुण धवन ने कहते हैं कि कृति सेनन का नाम एक एक्टर के दिल में है। वरुण धवन कहते हैं वो एक्टर इस वक्त मुंबई में नहीं है वो शूटिंग कर रहा है दीपिका पादुकोण के साथ। वरुण धवन जैसे ही ये बात कहते हैं वहां बैठी कृति सेनन शर्म से लाल हो जाती है। खैर ये तो अभी खबरें हैं लेकिन इन खबरों का सच क्या है ये तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा…
Mehbooba of #Prabhas is here ” #KritiSanon “. ❤❤❤❤❤ pic.twitter.com/mNrH9xmmnG
— Umair Sandhu (@UmairSandu) November 28, 2022