newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lalu Prasad Yadav: बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद यादव पर फिल्म बनाने जा रहे हैं प्रकाश झा, बायोपिक का नाम होगा ‘लालटेन’

Lalu Prasad Yadav: लालू यादव के भाषण आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। आसान शब्दों में कहें तो लालू प्रसाद हर चीज़ में माहिर व्यक्ति हैं। ऐसे में अब खबरें आ रही है कि लालू प्रसाद यादव के जीवन पर जल्द ही एक फिल्म बनने जा रही है। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड में अपनी राजनितिक और रियलिस्टिक फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर प्रकाश झा बनाने जा रहे हैं।

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जैसा कि आप जानते हैं लालू यादव एक कुशल राजनीतिज्ञ हैं। उन्होंने अपने राजीनीतिक करियर में अच्छे-अच्छे सूरमाओं को धूल चटाया है। भारतीय राजनीती में लालू यादव अपने मजाकिया अंदाज, मजेदार भाषण और राजनितिक दाव पेंच के लिए जाने जाते हैं। लालू यादव के भाषण आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। आसान शब्दों में कहें तो लालू प्रसाद हर चीज़ में माहिर व्यक्ति हैं। ऐसे में अब खबरें आ रही है कि लालू प्रसाद यादव के जीवन पर जल्द ही एक फिल्म बनने जा रही है। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड में अपनी राजनितिक और रियलिस्टिक फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर प्रकाश झा बनाने जा रहे हैं।


प्रकाश झा करेंगे फिल्म को निर्मित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता पार्टी ने खुद इस बात की जानकारी दी है। पार्टी ने बताया कि बीते पांच-छह महीनों से लालू प्रसाद यादव को लेकर बन रही फिल्म पर काम हो रहा है। एक बेहद करीबी सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव के परिवार से फिल्म को बनाने के लिए सारे ऑफिसियल राइट्स ले लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रकाश झा के प्रोडक्शन हाउस तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।

फिल्म पर तेजस्वी प्रसाद ने लगाया पैसा

इस फिल्म को लेकर एक और खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक इस फिल्म पर तेजस्वी यादव पैसा लगा रहे हैं। लालू यादव की इस बायोपिक के लिए तेजस्वी ने पैसा दे भी दिया है। वहीं जब इस फिल्म को लेकर प्रकश झा से पूछा गया तो वो जोर से हंसने लगे। वहीं, RJD के स्पोकपर्सन चितरंजन गगन से इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘अगर फिल्म बन रही है तो यह अच्छी बात है। हमारे देश के लोगों को लालू प्रसाद यादव के जीवन के बारे में जानने की दिलचस्पी रखते हैं। पहले भी उनपर कई सारी किताबें और फिल्मे बनी हैं।’

फिल्म के नाम को लेकर हो रही चर्चा

बात अगर इस फिल्म के स्टार कास्ट की करें तो इसे लेकर फ़िलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म की कास्टिंग बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही की जाएगी। बताया जा रहा है कि लालू यादव के जीवन पर बनने जा रही ये फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में अब फिल्म के नाम को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव की बायोपिक का नाम लालटेन रखा जाएगा। बता दें कि उनके राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह लालटेन है।