
नई दिल्ली। प्रकाश राज ऐसे बॉलीवुड स्टार हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ में भी सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक्टर फिल्मों के अलावा राजनीति पर भी अपनी सटीक राय रखते हैं। प्रकाश ने कई दशक फिल्म इंडस्ट्री को दिए हैं और उन्होंने 398 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और अथाह संपत्ति भी बना ली है। एक्टर लग्जरी गाड़ियों से लेकर करोड़ों के बंगले तक के मालिक हैं। तो चलिए जानते हैं एक्टर की नेटवर्थ कितनी है और सोर्स और इनकम भी कितने हैं।
View this post on Instagram
कितनी है प्रकाश राज की नेटवर्थ
प्रकाश राज ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्मों से की। फिल्मों से पहले वो स्टेज शो करते थे और एक स्टेज शो का उन्हें 300 रुपये मिलता था। एक्टर ने मल्टी भाषा की फिल्मों काम किया और अपनी पहचान बनाई। आज एक्टर के पास 50 करोड़ की संपत्ति है और खुद की कई कंपनियों के मालिक भी हैं।
View this post on Instagram
कितने लेते हैं एक फिल्म की फीस
एक्टर काफी समय से फिल्मों में सक्रिय नहीं है और आखिरी बार उन्हें हिंदी फिल्म सिंघम में देखा गया था जिसके लिए उन्होंने ढाई करोड़ रुपये लिए थे। Anniyan, Wanted,vasool raja mbbs, Pokiri जैसी तमाम फिल्मों में काम किया और 2 से ढाई लाख रुपये लिए।
View this post on Instagram
बड़ी प्रोडक्शन कंपनी के हैं मालिक राज
एक्टर फिल्मों के अलावा खुद की कई कंपनियां भी चलाते हैं, जिसकी बाजार कीमत करोड़ों में है। एक्टर Duet नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी चलाते हैं, जिसके बैनर तले वो कई फिल्में बना चुके हैं। इसमें Idolle Ramayana, Poi, Manavoori, Mozhi जैसी फिल्में शामिल हैं।
View this post on Instagram
ब्रांड एंडोर्समेंट का करते हैं मोटा चार्ज
एक्टर कई ब्रांड को एंडोर्स करते हैं और हर ब्रांड को एंडोर्स करने के 30 से 50 लाख रुपये लेते हैं। एक्टर Jar, Ford, Neymeds.com, Indica जैसे कई ब्रांड को एंडोर्स करते हैं।
View this post on Instagram
बेहतरीन है कारों का कलेक्शन
एक्टर का कार कलेक्शन भी बहुत अच्छा है। उनके पास ऑडी क्यू 3, बीएमडब्ल्यू 520D और महिंद्रा की थार है। ऑडी क्यू 3 की कीमत 53.17 लाख, बीएमडब्ल्यू 520D की कीमत लगभग 81 लाख और महिंद्रा की थार की कीमत 18 लाख है।