नई दिल्ली। अभिनेता प्रकाश राज की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, ईडी ने उन्हें प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोटिस भेजा है। हालांकि, अभी तक ईडी के इस कदम पर उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है ।अब ऐेस में उनकी ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
⚡️Enforcement Directorate (ED) summons actor Prakash Raj for questioning in Rs100 crore ponzi scam-linked money laundering case pic.twitter.com/iVbNAoKhK6
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 23, 2023
आपको बता दें कि ईडी ने बीते दिनों त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां छापा मारा था। प्रणव ज्वेलर्स का विज्ञापन प्रकाश राज करते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए एक्टर को ईडी की ओर से नोटिस भेजा गया है। ईडी के मुताबिक , बीते दिनों त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई कार्रवाई के बाद जांच एजेंसी को कई कागजात मिले थे। ईडी ने अपनी छापेमारी के बाद 23 लाख 70 हजार रुपये के संदिग्ध लेनदेने की आशंका व्यक्त की गई थी।
इतना ही नहीं, ईडी ने अपनी छापेमारी के दौरान एक किलो सोना भी बरामद किया था। इसके बाद ईडी ने अपनी ओर से जारी बयान में कहा कि जनता से गोल्ड स्कीम के जरिए 100 करोड़ रुपए एकत्रित करके उन्हें शेल कंपनियों में इस्तेमाल किया था। ईडी ने कहा कि अनियमितता से प्राप्त हुए पैसों का इस्तेमाल शैल कंपनियों में भी किया गया।