नई दिल्ली । अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और इसके साथ ही गर्मी ने भी अपना सितम दिखाना शूरू कर दिया है। देश के कई इलाको में पारा धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है, इसी के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में भी पारा हाई दिख रहा है। दरअसल आज यानी 9 अप्रैल को भोजपुरी के स्टार गायक प्रमोद प्रेमी यादव का नया गाना ‘कुल्फी खियादी पिया’ रिलजी हुआ है। देखिए भैया, भोजपुरी इंडस्ट्री में आपको ऐसे ही अतरंगी शीर्षक वाले गाने मिलेंगे। तो चलिए आपको इस खबर में बताते हैं आखिर एक्ट्रेस को कुल्फी खाने की इतनी तलब कैसे हो गई।
भोजपुरी के जाने माने और स्टार कलाकरा प्रमोद प्रेमी का नया गाना ‘कुल्फी खियादी पिया’ आज रिलीज हुआ है। प्रमोद प्रेमी अपनी लाजवाब गायकी के लिए पूरे पूर्वांचल में जाने जाते है। इनका ये नया गाना वेव म्यूजिक नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने में प्रमोद प्रेमी के साथ दिव्या यादव दिख रही हैं। ‘कुल्फी खियादी पिया’ गाने में दिव्या यादव रूठ कर बैठी हैं और जब प्रमोद प्रेमी रूठने का कारण पुछते हैं तो दिव्या यादव कहती है की काफी गर्मी लग रही है और कुल्फी खाने का मन कर रहा है। पूरा गाना इसी मान मनौवल पर फिल्माया गया है।
View this post on Instagram
वहीं इस गाने के कर्ता धर्ता के बारे में बताएं तो इसको अपनी लाजवाब आवाज से नवाजा है खुद प्रमोद प्रेमी ने और इनका साथ शिवानी सिंह ने दिया है। इसके लिरिक्स छोटन मनीष ने लिखे हैं और म्यूजिक बी एस चौहान ने दिया है। गाने ने अपना जलवा तो आते ही दिखा दिया है रिलीज के साथ ही लाखों लोग इसको देख चुके हैं। वहीं इस गाने के बोल की बात करें तो कुछ इस प्रकार है, – ‘बईठल बाडू मुंहवा फुलाई के, बोलतारु काहे खिसिआइ के, बोल बोल ए रानी मन काहे भईल थोर हो, कुल्फी खियाई सइया तनी जुड़वाई गरमी लगेला बड़ी जोर हो हो गर्मी कुल्फी…’।