नई दिल्ली। प्रीति जिंटा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक है जो खूबसूरत होने के साथ-साथ इंटेलिजेंट भी है उनकी एक्टिंग के चर्चे दूर-दूर तक है। एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआत से ही इतने चैलेजिंग रोल किए है जिसकी वजह से इनकी खूब प्रशंसा भी हुई है। अपने करियर में कई बुलंदियों को छूने वाली प्रीति जिंटा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस आज अपना 48वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही है। एक्ट्रेस का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला में हुआ था। अभिनेत्री की क्यूटनेस का हर कोई फैन है, प्रीति जिंटा काफी चुलबुली किस्म की है अक्सर उनका चुलबुलापन देख हर कोई उनकी अदा का कायल हो जाता है आइए एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
प्रीति जिंटा का परिवार
प्रीति जिंटा ने अपनी सारी पढ़ाई शिमला से की, एक्ट्रेस का बचपन काफी कठिनाईयों से भरा रहा है। प्रीति ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की थी। इनके पिता का नाम दुर्गानंद जिंटा और माता का नाम नीलप्रभा जिंटा है। एक्ट्रेस के पिता एक आर्मी ऑफिसर थे लेकिन एक कार दुर्घटना में उनकी जान चली गई, इस दौरान प्रीति महज 13 साल की थी। इन्होंने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी कर ली और अब दोनों कपल जुड़वा बच्चों के माता-पिता है।
Laal humare dil ka haal hai whenever we see her ‘naina’ and that smile!
Happy birthday @realpreityzinta!✨?#HappyBirthdayPreityZinta #PreityZinta pic.twitter.com/UOVSFJed0L— Dharma Productions (@DharmaMovies) January 31, 2023
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने कल हो ना हो, वीर-जारा, कोई मिल गया , दिल से, कभी अलविदा ना कहना, चोरी-चोरी चुपके-चुपके, हर दिल जो प्यार करेगा, क्या कहना, दिल चाहता है, सलाम नमस्ते, दिस चाहता है जैसी शानदार फिल्में की है। इनकी हर फिल्म ने दर्शकों के दिल के एक अलग ही छाप छोड़ी है। अभिनेत्री फिल्म चुपके-चुपके फिल्म कर रही थी उस दौरान उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ गवाही दी थी, अभिनेत्री के इस कदम से पूरा बॉलीवुड शॉक्ड था। प्रीति ने इतना बड़ा कदम इसलिए उठाया क्योंकि उनको लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे थे।
Happy Birthday @realpreityzinta ❤️#HappyBirthdayPreityZinta #PreityZinta pic.twitter.com/hNASqa2VW9
— Tips Films & Music (@tipsofficial) January 31, 2023
Happy Birthday Preity Zinta #preityzinta #rvcjinsta #rvcjmovies @realpreityzinta pic.twitter.com/pUafTpln2m
— RVCJ Movies (@rvcjmovies) January 31, 2023
Wish you a very very Birthday Happy #PreityZinta Didi ????
?❤?✨#HappyBirthdayPreityZinta pic.twitter.com/A6debIPajZ— Puja Nakum (@puja_nakum) January 31, 2023