newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#AnkitGupta: अंकित पर भड़की प्रियंका चाहर चौधरी, मुंह पर कीचड़ फेंक बोली-”तेरा दिमाग खराब हो गया है”

#AnkitGupta: वह सिर्फ तीन बार ही नाम ले सकते है अगर आपकी तीसरा भी सही नहीं हुआ तो आपको वह नहीं पता चलेगा, और  अगर आपने जिस कंटेस्टेंट का नाम लिया और आपको उसके ऊपर किचड़ फेंकना है और अगर आपका जवाब सही होगा तो बजर नहीं बजेगा और अगर गलत होगा तो बजर बज जाएगा।

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 में आए दिन आपको कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिलता ही रहता है। हर दिन किसी ना किसी के बीच लड़ाई देखने को मिलती रहेगी। उसमें भी अगर कोई टास्क होता है और बिना लड़ाई के वह टास्क पूरा हो जाए ऐसा तो संभव नहीं है। अब इसी बीच एक टास्क बिग बॉस ने दिया जिसमें उनके नाम के साथ एक स्टेटमेंट होगा जिसे उन्हें बताना है कि वह उनके बारे में किसने बोला होगा। वह सिर्फ तीन बार ही नाम ले सकते है अगर आपकी तीसरा भी सही नहीं हुआ तो आपको वह नहीं पता चलेगा, और  अगर आपने जिस कंटेस्टेंट का नाम लिया और आपको उसके ऊपर किचड़ फेंकना है और अगर आपका जवाब सही होगा तो बजर नहीं बजेगा और अगर गलत होगा तो बजर बज जाएगा। अब इस टास्क के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अंकित और प्रियंका में लड़ाई हो गई।

प्रियंका ने गुस्से में फेंका कीचड़

दरअसल, प्रियंका के नाम के आगे एक स्टेटमेंट आया जिसमें लिखा था कि यार मैं तो उसको कुछ बोल ही नहीं सकता हूं। जब भी मैं बोलता हूं वह कहती है मुझे मत बताओ। इस स्टेटमेंट के बाद प्रियंका ये पढ़कर आग बबूला हो जाती है जिसके बाद वह अंकित के मुंह में गुस्से से कीचड़ फेंकती है। इसके बाद प्रियंका अंकित से गुस्सा हो जाती है लेकिन अंकित उन्हें काफी मनाने की कोशिश करते है लेकिन वह उनकी एक बात नहीं सुनती है।

अंकित को आया गुस्सा

प्रियंका कहती है कि तू अच्छे से जानता है कि मेरा नेचर गेम खेलने का नहीं है तेरा नेचर है गेम खेलना का। इस बात पर अंकित प्रियंका पर भड़क जाते है और कहते है कि तेरा दिमाग खराब हो गया है क्या तो प्रियंका कहती है पागल समझा है क्या। बस फिर क्या दोनों के बीच बहस छिड़ जाती है।