नई दिल्ली। बिग बॉस 16 में आए दिन आपको कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिलता ही रहता है। हर दिन किसी ना किसी के बीच लड़ाई देखने को मिलती रहेगी। उसमें भी अगर कोई टास्क होता है और बिना लड़ाई के वह टास्क पूरा हो जाए ऐसा तो संभव नहीं है। अब इसी बीच एक टास्क बिग बॉस ने दिया जिसमें उनके नाम के साथ एक स्टेटमेंट होगा जिसे उन्हें बताना है कि वह उनके बारे में किसने बोला होगा। वह सिर्फ तीन बार ही नाम ले सकते है अगर आपकी तीसरा भी सही नहीं हुआ तो आपको वह नहीं पता चलेगा, और अगर आपने जिस कंटेस्टेंट का नाम लिया और आपको उसके ऊपर किचड़ फेंकना है और अगर आपका जवाब सही होगा तो बजर नहीं बजेगा और अगर गलत होगा तो बजर बज जाएगा। अब इस टास्क के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अंकित और प्रियंका में लड़ाई हो गई।
priyanka would’ve been okay but everyone started making fun which pissed her off more???#priyankit #ankitgupta #bb16 #priyankachaharchoudhary
— ᴀʟɪᴢᴇʜ (@alizehvm) December 2, 2022
प्रियंका ने गुस्से में फेंका कीचड़
दरअसल, प्रियंका के नाम के आगे एक स्टेटमेंट आया जिसमें लिखा था कि यार मैं तो उसको कुछ बोल ही नहीं सकता हूं। जब भी मैं बोलता हूं वह कहती है मुझे मत बताओ। इस स्टेटमेंट के बाद प्रियंका ये पढ़कर आग बबूला हो जाती है जिसके बाद वह अंकित के मुंह में गुस्से से कीचड़ फेंकती है। इसके बाद प्रियंका अंकित से गुस्सा हो जाती है लेकिन अंकित उन्हें काफी मनाने की कोशिश करते है लेकिन वह उनकी एक बात नहीं सुनती है।
#PriyAnkit intense fight#PriyankaChaharChoudhary#AnkitGupta #BiggBoss16 pic.twitter.com/IReVkKZl9c
— Himanshu (@Himanshuchill) December 2, 2022
अंकित को आया गुस्सा
प्रियंका कहती है कि तू अच्छे से जानता है कि मेरा नेचर गेम खेलने का नहीं है तेरा नेचर है गेम खेलना का। इस बात पर अंकित प्रियंका पर भड़क जाते है और कहते है कि तेरा दिमाग खराब हो गया है क्या तो प्रियंका कहती है पागल समझा है क्या। बस फिर क्या दोनों के बीच बहस छिड़ जाती है।