
नई दिल्ली। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में राजनीति होनी की बात कही थी। कैसे उन्हें बॉलीवुड में साइडलाइन किया गया। कैसे उन्हें काम नहीं मिलता था तो उन्हें हॉलीवुड जाना पड़ा इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के कई राज खोले। प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में विवेक अग्निहोत्री, अमाल मालिक और कंगना रनौत जैसे कलाकार उतर आए। कंगना ने भी बॉलीवुड एक्ट्रेस और देसी गर्ल का जमकर सपोर्ट किया। कंगना रनौत यहीं नहीं रुकी बल्कि उन्होंने सीधे करण जौहर को टारगेट किया और करण जौहर को बॉलीवुड में पॉलिटिक्स के मौजूद होने का सबसे बड़ा कारण बताया। कंगना ने सिर्फ करण जौहर ही नहीं बल्कि नेपो-किड्स और उनके पैरेंट्स को भी आड़े हाथ लिया और अब कॉमेडियन-एक्टर, कॉमेडी शो जज और होस्ट शेखर सुमन भी प्रियंका चोपड़ा का सपोर्ट करते दिखे हैं। क्या कुछ कहा है उन्होंने यहां हम आपको इसी बारे में बताएंगे।
I know of atleast 4ppl in the industry who have ganged up to have me n adhyayan removed from many projects.i know it for sure.These ‘gangsters’ have a lot of clout and they are more dangerous than a rattle snake.But the truth is they can create hurdles but they cannot stop us.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) March 30, 2023
शेखर सुमन ने ट्वीट करके सोशल मीडिया पर हंगामा सा मचा दिया। शेखर सुमन ने अपने इस ट्वीट में लिखा, “मैं इंडस्ट्री में चार लोगों को जानता हूं जो मुझे और मेरे बेटे अध्य्यन सुमन को इंडस्ट्री से बाहर करना चाहते हैं। ये लोग इंडस्ट्री में बड़े लोग हैं जिनका इंडस्ट्री में काफी दबदबा है। इन लोगों को इंडस्ट्री का गैंगस्टर कहा जाता है। लोग रास्ते में रुकावट डालने का प्रयास करते हैं लेकिन उन्हें कोई नहीं रोक सकता।”
Priyanka Chopra’s sensational revelation has not come as a https://t.co/QWVcCbvmoA is well known the way the cabal within the film industry https://t.co/Tp75gHCDlH will oppress, suppress and persecute you till you are https://t.co/YgQcqJykYb happened with SSR.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) March 30, 2023
इससे पहले भी शेखर सुमन ने प्रियंका चोपड़ा के कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये कोई शॉकिंग नहीं है। शेखर ने बताया कि इंडस्ट्री इसी तरह फंक्शन करती है। और ये वही लोग हैं जो लोगों को दबाने और उनका दमन करने का प्रयास करते रहते हैं। इसके अलावा शेखर का ये भी कहना था कि हॉलीवुड जाने का फैसला उम्मीद की किरण है जो वहां जाकर भारत का प्रतिनिधत्व कर भारत को गौरवान्वित कर रही हैं।
It will happen to others too.That’s the way the cookie crumbles in the industry.Take it or leave it.and Priyanka decided to leave.and thank God she did.for now we have a true-blue global icon representing India in https://t.co/cleRR7DGsL they say every cloud has a silver lining.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) March 30, 2023
शेखर सुमन ने इन लोगों को रैटल स्नेक और सांप से भी ज्यादा खतरनाक बताया है। उन्होंने बताया है कि ये वो लोग हैं जो कंकड़ बिछाने का प्रयास करते हैं लेकिन ये हमारे रास्ते को रोक नहीं सकते हैं। इससे पहले अमाल मालिक ने भी प्रियंका चोपड़ा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बताया कि क्यों वो बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्म नहीं करते हैं।