मनोरंजन
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा के खुलासे के बाद देशी गर्ल का साथ देते हुए नेपोटिज्म पर भड़की कंगना रनौत
Priyanka Chopra: कंगना रनौत से लेकर विवेक अग्निहोत्री ने इस पर कमेंट कर शुरू कर दिया और प्रियंका का सपोर्ट करने लगे। कंगना खुलकर प्रियंका के सपोर्ट में आ गईं। कंगना वैसे भी बॉलीवुड पर अधिकतर कमेंट करती रहती हैं। वो बताती रहती हैं कि कैसे बॉलीवुड राजनीती से घिरा रहता है और वो आउटसाइडर को पनपने नहीं देता है। कंगना अक्सर नेपोटिज्म को लेकर भी हावी रहती हैं वहीं एक बार फिर उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के खुलासे के बाद नेपोटिज्म को लेकर तीखा वॉर किया है।
नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में कई खुलासे करके सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने बताया है कैसे उन्हें बॉलीवुड में साइडलाइन किया जा रहा है जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड को छोड़कर हॉलीवुड में काम करना पड़ा। प्रियंका के इस कमेंट के बाद तो मानों तहलका सा मच गया। कंगना रनौत से लेकर विवेक अग्निहोत्री ने इस पर कमेंट कर शुरू कर दिया और प्रियंका का सपोर्ट करने लगे। कंगना खुलकर प्रियंका के सपोर्ट में आ गईं। कंगना वैसे भी बॉलीवुड पर अधिकतर कमेंट करती रहती हैं। वो बताती रहती हैं कि कैसे बॉलीवुड राजनीती से घिरा रहता है और वो आउटसाइडर को पनपने नहीं देता है। कंगना अक्सर नेपोटिज्म को लेकर भी हावी रहती हैं वहीं एक बार फिर उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के खुलासे के बाद नेपोटिज्म को लेकर तीखा वॉर किया है।
Not that @priyankachopra has not contributed to #BollywoodKiGandagi. She has done objectionable roles, villainized Hindus, appeased Muslims – all that cringe that is so prevalent in Bollywood.
But she is correct about the way the most ghatiya-quality plagiarism industry of… https://t.co/x8mW4jlRWp
— Gems of Bollywood बॉलीवुड के रत्न (@GemsOfBollywood) March 29, 2023
प्रियंका ने हाल ही में हुए एक पॉडकास्ट कि वो इंडस्ट्री की राजनीति से काफी परेशान हो गईं थी। इसीलिए वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से कुछ दिन के लिए ब्रेक रखना चाहती थीं। जिसके कारण उन्होंने भारत से बाहर जाकर काम करने का प्लान किया। प्रियंका को एक म्यूजिक वीडियो के जरिए बॉलीवुड से बाहर जाकर काम करने का मौका मिला। उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें बॉलीवुड में एक कोने में धकेला जा रहा था।
“PC became a Hollywood star”: Kangana Ranaut supports Priyanka Chopra on Bollywood exit
Read @ANI Story | https://t.co/Cifot1kncO#PriyankaChopra #KanganaRanaut #bollywoodexit pic.twitter.com/Syh8CRN7eU
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2023
देसी गर्ल के इस खुलासे के बाद कंगना रनौत भी सपोर्ट में आ गईं। कंगना ने सीधे तौर पर करण जौहर पर निशाना साधा है। कंगना ने करण जौहर और पूरे बॉलीवुड वालों पर गैंग-अप होने का आरोप लगाया है। इसके अलावा कंगना ने नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी है। नेपोटिज्म पर अक्सर बोलने वाले कंगना ने फिर से बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर लेकर तंज कसा है।
Bolly kids grow up being obsessed with talent, their parents applaude their every word /move and they too start to believe that lie, until a really gifted person shows up, smacking them right in their faces and raising the bar high it challenges everything they ever believed1/2 https://t.co/XAZ8aHk3QQ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 28, 2023
कंगना रनौत नेपोटिज्म को लेकर ट्वीट करते हुए कहती हैं, “वे सब अयोग्य, अपरिपक्व लोगों के सामने झुक जाते हैं। कुछ स्थिति में वो गैंगअप हो जाते हैं। वो लोगों को धमकाते हैं और उन्हें परेशान करते हैं यहां तक कि काबिल लोगों को वो मार भी डालते हैं।” इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि “इनके बॉलीवुड किड्स भी खुद को टैलेंटेड समझते हुए बड़े होते हैं। उनके माता-पिता भी उनकी हर एक हरकत और उनकी हर बात पर तारीफ करते रहते हैं। वो उन्हीं को तब तक सपोर्ट करते रहते हैं जब तक कोई अच्छा एक्टर उनके सामने नहीं आ जाता।” आपको बता दें कंगना रनौत से पहले म्यूजिक कम्पोज़र ए आर रहमान भी बॉलीवुड में राजनीती को लेकर अपनी बात रख चुके है। कैसे उन्हें भी राजनीति का शिकार होना पड़ा था।