मनोरंजन
Priyanka Chopra: 30 साल की उम्र में प्रियंका चोपड़ा ने फ्रीज करा लिए थे अपने एग्स, इस शख्स की सलाह पर उठाया था ये कदम
Priyanka Chopra: एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि करियर के शुरुआत में उन्हें कॉर्नर करने की कोशिश की गई, क्योंकि वो नेपो किड नही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि सेट पर उनको परेशान करने के लिए राजनीति होती थी
नई दिल्ली। बॉलीवुड को लेकर दिए बयान के बाद से ही प्रियंका चोपड़ा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने हाल ही में अपने बॉलीवुड छोड़ने की वजह बताते हुए सबको चौंका दिया। एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि करियर के शुरुआत में उन्हें कॉर्नर करने की कोशिश की गई, क्योंकि वो नेपो किड नही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि सेट पर उनको परेशान करने के लिए राजनीति होती थी। इस बयान के बाद एक्ट्रेस के सपोर्ट में कई स्टार्स उतर आए हैं, हालांकि इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने एग्स फ्रीज करवा लिए थे।
मां के कहने पर कराए एग फ्रीज
हालिया इंटरव्यू में प्रियंका ने खुलासा किया कि उन्होंने मां के कहने पर 30 साल की उम्र में एग्स फ्रीज करा लिए थे। उन्होंने बताया कि ये फैसला मां के कहने पर लिया,क्योंकि मैं भी फ्री होकर काम करना चाहती थी, पूरी आजादी के साथ। मुझे करियर में बहुत कुछ हासिल करना था..मैं किसी तरह की टेंशन नहीं लेना चाहती थी, इसलिए मां के कहने के बाद मैंने एग्स फ्रीज करवाए। उन्होंने बताया कि, मैं सच में इस बात पर यकीन करती हूं कि 35 के बाद गर्भवती होना मुश्किल है..और मेडिकल साइंस भी यही कहती है। अगर महिलाओं को लाइफटाइम काम करना है तो एग्स फ्रीज कराना बहुत जरूरी है। अगर आप इसे अफोर्ड कर सकते हैं तो ये बेहतरीन ऑप्शन है।
कई हॉलीवुड फिल्मों में आने वाली हैं नजर
काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का परचम लहरा रही हैं। एक्ट्रेस की हॉलीवुड फिल्म लव अगेन रिलीज हो चुकी है और फिल्म भारत में भी रिलीज होगी। इसके अलावा पीसी स्पाई थ्रिलर सीरीज सिटाडेल में भी दिखने वाली हैं और वो “इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी” शो का भी हिस्सा रहेगी। गौरतलब है कि एक्ट्रेस काम के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को भी भरपूर समय दे रही हैं। एक्ट्रेस बेटी मालती के साथ क्वालिटी टाइम बिताती दिखती रहती हैं।