नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री है। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिटाडेल के लिए हर जगह छाई हुई है। अदाकारा अपनी पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। प्रियंका चोपड़ा ने वैसे तो अक्सर हीरोइन का रोल अदा किया है, लेकिन एक ऐसी फिल्म जिसमें एक्ट्रेस ने निगेटिव रोल करके सारे विलेन्स के छक्के छुड़ा दिए थे। साल 2004 में आई फिल्म ऐतराज में प्रियंका चोपड़ा ने विलेन का रोल अदा कर सबको चौंका दिया था। प्रियंका के अलावा इस फिल्म में करीना कपूर और अक्षय कुमार थे। अब फिल्म के 19 साल बाद एक्ट्रेस ने इस फिल्म से लेकर एक राज खोला है।
View this post on Instagram
ऐतराज की सोनिया की तरह बिहेफ करने लगी थी प्रियंका
दरअसल, फिल्म ऐतराज में प्रियंका ने सोनिया नाम के कैरेक्टर का रोल अदा किया था। इस फिल्म में प्रियंका वैंप दिखाई गई थी और एक्ट्रेस इस कैरेक्टर में इतना घुस गई थी कि उनका घर पर भी ऐसा ही बिहेफ था जिस कारण उन्हें उनकी मां मधु चोपड़ा ने काफी डांटा और उन्हें इस बात का एहसास भी दिलाया था। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब ऐतराज फिल्म की शूटिंग कर रही थी तब उनकी मां ने सिर्फ एक बार कहा था कि ‘जब तुम मेरे घर आओ तो इससे बाहर निकल के आओ।’ प्रियंका ने बताया कि वह जब घर आती थी तो वह बहुत स्टाइल में बैठती थी और कॉफी को उठाती और धीरे-धीरे देखती, सोच समझकर बोलना, धीरे-धीरे चलना। हालांकि, मेरा गलत व्यवहार नहीं था।
View this post on Instagram
मां ने बनाया था चुपके से वीडियो
प्रियंका ने आगे बताया कि उनकी मां ने उनका चुपके से एक वीडियो भी शूट किया कि वह कैसा व्यवहार करती है। पीसी ने बताया ‘मेरी मां ऐसे होती थीं कि ‘हैलो, कोई कैमरा नहीं है यहां पर। घर वापस आओ।’ मुझे हकीकत से जल्द ही मेरी मां ने रूबरू कराया। जब मां के द्वारा बनाया गया वो वीडियो मैंने देखा तो मुझे बहुत अजीब लगा था। काफी शर्मिंदा भी हुई थी मैं।