newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Priyanka Chopra: पति निक के कॉन्सर्ट में छा गई प्रियंका चोपड़ा, लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मस्ती में झूमती-नाचती दिखीं एक्ट्रेस

Priyanka Chopra: जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा व्हाइट स्किन टाइट ड्रेस में पहुंची,जिसमें वो काफी एलिगेंट लगीं। कॉन्सर्ट में पीसी की जेठानी सोफी टर्नर भी दिखी, जिनका स्वागत एक्ट्रेस ने गालों पर किस देकर किया।

नई दिल्ली।ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा और सिंगर और पति निक जोनस जहां भी साथ में जाते हैं, दोनों छा जाते हैं। सोशल मीडिया पर तहलका मचाने के लिए निक और प्रियंका की एक तस्वीर ही काफी हैं। हाल ही में प्रियंका को जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में देखा गया, जहां वो निक की लाइव परफार्मेंस को एंजॉय करती दिखी। पीसी की नाचती-गाती तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसे देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा।

priyanka chopra

निक के गानों पर थिरकती दिखीं पीसी

जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा व्हाइट स्किन टाइट ड्रेस में पहुंची, जिसमें वो काफी एलिगेंट लगीं। कॉन्सर्ट में पीसी की जेठानी सोफी टर्नर भी दिखीं, जिनका स्वागत एक्ट्रेस ने गालों पर किस देकर किया। दोनों देवरानी-जेठानी का किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jerry x Mimi ? (@jerryxmimi)


एक्ट्रेस का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो नाचती-गाती खूब एंजॉय कर रही हैं। निक लाइव परफॉर्मेंस दे रहे हैं तो पीसी उसका आनंद ले रही हैं। पीसी का ये डांसिग मूड वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ETimes (@etimes)


पीसी की झोली में हैं दो हॉलीवुड फिल्में

काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का परचम लहरा रही हैं। एक्ट्रेस की हॉलीवुड फिल्म लव अगेन भारत में 12 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पीसी ने हॉलीवुड एक्टर के साथ काफी रोमांटिक सीन्स किए हैं। वहीं एक्ट्रेस रूसो ब्रदर्स प्राइम सीरीज सिटाडेल में भी नजर आने वाली हैं। पीसी बॉलीवुड को छोड़ अब हॉलीवुड में हाथ आजमा रही है और वो काफी खुश भी हैं। उन्होंने उथ बाय साउथवेस्ट फिल्म फेस्टिवल में कहा था कि बीते 22 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब मुझे अपने को-स्टार के बराबर फीस मिली है। मैंने 22 सालों से कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है लेकिन ये मेरे लिए पहली बार हैं।