नई दिल्ली। बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के ससुराल में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक्ट्रेस का परिवार इस वक्त दुख भरे समय से गुजर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आइकॉनिक जोड़ी और पीसी के जेठ-जेठानी , जो जोनास और सोफी टर्नर के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं और कपल अब तलाक लेने की तैयारी कर रहा है। हालांकि अभी तक परिवार की तरफ से मामले पर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
View this post on Instagram
वकीलों से बात कर रहा कपल
टीएमजेड की रिपोर्ट की मानें तो जो जोनस और सोफी टर्नर के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि कपल लॉस एंजिल्स में तलाक के वकीलों से बातचीत कर रहा है। परिवार के ही करीबी सूत्र ने बताया कि बीते छह महीने से ही दोनों के बीच खटास आ गई है और दोनों आपसी सहमति से अलग होना चाहते हैं। यह खबर सभी के लिए चौंकाने वाली है क्योंकि दोनों को अक्सर साथ देखा जा रहा है और सोफी को जो के कंसर्ट में उन्हें चीयर करते हुए भी देखा गया है। दोनों को देखकर ऐसा कभी नहीं लगा कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है।
View this post on Instagram
जो और सोफी ने बेची अपनी हवेली
कहा ये भी जा रहा है कि हाल में टेंशन की वजह से ही मियामी हवेली बेच दी, जो रियल एस्टेट में काफी ज्यादा फायदा देती थी। खैर खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो सोफी और जो ही बता सकते हैं। गौरतलब है कि जो और सोफी की शादी साल 2019 में शादी कर ली थी, हालांकि दोनों के प्यार के चर्चे साल 2016 से ही थे। दोनों को निक और प्रियंका की शादी में भी देखा गया था। बता दें कि सोफी और जो की दो प्यारी-प्यारी बेटियां है।