newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने यौन शोषण के आरोपों से किया इंकार, जेनिफर पर लगाया बड़ा इल्जाम

TMKOC: 15 सालों से शो में मिसेस रौशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और जतिन बजाज पर यौन उत्पीड़न, एक्टर्स के साथ दुर्व्यवहार, पैसे नहीं देना और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाने के बाद शो छोड़ दिया।

नई दिल्ली। भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते कुछ समय से लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। पिछले 15 सालों से शो में मिसेस रौशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और जतिन बजाज पर यौन उत्पीड़न, एक्टर्स के साथ दुर्व्यवहार, पैसे नहीं देना और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाने के बाद शो छोड़ दिया। जेनिफर ने शो के निर्माताओं के खिलाफ मानसिक और यौन उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद अब शो के निर्माता असित मोदी का इस पूरे मामले को लेकर जवाब आया है।

;

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उनपर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है और बताया है कि वो पुलिस के सामने भी अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं। हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि उनके खिलाफ क्या वाकई प्राथमिकी दर्ज की गई है या नहीं।

इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा- ‘मैं इन सभी आरोपों से इंकार करता हूं। मैंने पुलिस को अपना बयान दे दिया है। एफआईआर दर्ज हुई है या नहीं इस बात की मुझे कोई जानकारी नहीं है। इससे आगे मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। हम जरूर क़ानूनी कार्रवाही करेंगे। क्योंकि वो मुझे और मेरे शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। हमने उसको निकाल दिया इसलिए वो बस बेबुनियाद आरोप लगा रही है।’

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने जेनिफर मिस्त्री की शिकायत के आधार पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने असित मोदी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 509 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत एफआईआर दर्ज किया है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी को भी अरेस्ट नहीं किया गया है।