नई दिल्ली। छोटे मियां-बड़े मियां, राजा बाबू, हीरो नंबर 1 और न जाने कितनी ही ऐसी फिल्में हैं जिनमें गोविंदा ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। अपनी कॉमेडी-एक्टिंग और डांस से लोगों के दिलों में बसने वाले गोविंदा अचानक बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया से ऐसे गायब हुए जैसे कि वो कभी इस इंडस्ट्री का हिस्सा ही नहीं थे। एक समय पर बॉलीवुड में राज करने वाले गोविंदा का इस तरह से फिल्म दुनिया से गायब होना हर किसी से लिए बड़ा सवाल था। सभी ये जानना चाहते थे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो अचानक इतना पॉपुलर एक्टर फिल्मों से गायब हो गया। अगर आप भी ये जानना चाहते हैं तो इस खबर को आखिर तक जरूर पढ़ें…
भारतीय अभिनेता, निर्माता और निर्देशक टीनू वर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया है कि आखिर क्यों सुपरहिट फिल्में देने वाला एक्टर गोविंदा अचानक फिल्मी दुनिया से दूर हो गया। अपने इंटरव्यू में टीनू वर्मा ने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के लिए करियर को लेकर बात करते हुए कहा कि एक्टर के डूबते करियर की वजह वो खुद हैं। टीनू वर्मा ने कहा कि लोग कुलहाड़ी में पैर मारते हैं लेकिन गोविंदा ने तो अपने गले पर ही कुल्हाड़ी मारने का काम किया।
ये है गोविंदा के डूबते करियर की वजह
प्रोड्यूसर टीनू वर्मा ने गोविंदा के डूबते करियर को लेकर बात करते हुए कहा कि उनकी (गोविंदा) एक आदत की वजह से वो इंडस्ट्री से बाहर हुए। गोविंदा समय के पाबंद नहीं थे। हमेशा वो शूटिंग के लिए अपनी मनमर्जी से आते थे। टीनू वर्मा ने फिल्म ‘अचानक’ का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि ये इस फिल्म में मनीषा कोइराला और गोविंदा मेन रोल में थे। फिल्म का एक पार्ट शूट करना था लेकिन वो काफी समय से हो नहीं पा रहा था। इसकी वजह गोविंदा थे क्योंकि वो समय पर आते ही नहीं थे।
बाद में खुद गोविंदा ने कहा था कि आप मुझे समय बताओ कल में ठीक उसी समय पर शूटिंग के लिए आउंगा। बकायदा गोविंदा शूटिंग के लिए 11 बजे समय पर पहुंच सके इसके लिए उन्हें होटल का रूम तक मुहैया कराया गया लेकिन बावजूद इसके वो अलगे दिन शूटिंग पर नहीं आए। शाम के 4 बज गए थे, जब टीनू वर्मा मरीन ड्राइव पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक कॉलेज के बाहर काफी भीड़ खड़ी है। जब टीनू उस कॉलेज में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां गोविंदा परफॉर्मेंस दे रहे थे। जैसे ही गोविंदा की नजर टीनू पर पड़ी तो वो मुंह छिपाकर वहां से निकल गए। आगे इंटरव्यू में टीनू वर्मा ने कहा कि उनकी इसी आदत की वजह से वो फिल्म इंडस्ट्री से आउट कर दिए गए। एक समय पर गोविंदा को अपनी फिल्म में लेने के लिए जो प्रोड्यूसर लाइन में रहते थे सभी ने उनका बायकॉट कर दिया।
गोविंदा ने बताई है ये वजह
जानकारी के लिए बता दें कि जब भी गोविंदा से इस बारे में सवाल किया जाता है कि वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर क्यों हैं तो उन्होंने यही कहा है कि उनकी सफलता और गुड लुक्स से जलने के कारण उन्हें इंडस्ट्री से साइड कर दिया गया। खैर अब देखना होगा कि टीनू वर्मा द्वारा किए गए इस खुलासे के बाद गोविंदा की इसपर क्या प्रतिक्रिया आती है।