newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KBC 14: केबीसी-14 का प्रोमो हुआ लॉन्च, वीडियो में फनी अंदाज में नजर आए बिग बी

KBC 14: सोनी टीवी ने KBC-14 का एक नया फनी प्रोमो लॉन्च किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपने कंटेस्टेंट से अपने अनोखे अंदाज में एक सवाल करते नजर आ रहे हैं। इसमें अमिताभ गुड्डी नाम की कंटेस्टेंट से जीपीएस तकनीक से संबधित एक सवाल पूछते हैं

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन सोनी टीवी पर आने वाले अपने सुपरहिट क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन यानी ‘केबीसी 14’ के साथ एक बार फिर से दर्शकों का मंनोरंजन करने आ रहे हैं। इस शो ने पिछले कई सालों से कितने ही लोगों का सपना साकार किया है। और अब फिर से वो इस क्विज शो के जरिए लोगों को मालामाल करने आ रहे हैं। सोनी टीवी ने KBC-14 का एक नया फनी प्रोमो लॉन्च किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपने कंटेस्टेंट से अनोखे अंदाज में एक सवाल करते नजर आ रहे हैं। इसमें अमिताभ गुड्डी नाम की कंटेस्टेंट से जीपीएस तकनीक से संबधित एक सवाल पूछते हैं, जिसके उत्तर में तीन ऑप्शन, ए- टाइपराइटर, बी- टेलीविजन, सी- सैटेलाइट, डी- 2000 रुपये का नोट, देते हैं। इसके जवाब में गुड्डी विकल्प डी चुन लेती है और गेम हार जाती है। अमिताभ बच्चन उसे बताते हैं कि उसने गलत जवाब चुना है। इस पर कंटेस्टेंट बिग बी से पूछती है कि क्या वो उसके साथ प्रैंक खेल रहे हैं।

बिग बी उसे आश्वासन देते हुए कहते हैं कि उसका जवाब सच में गलत था। इस पर कंटेस्टेंट गुड्डी कहती है कि उसने इस सवाल का जवाब किसी समाचार चैनल पर देखा था, ये तो गलत हुआ न..? जिसके बाद बिग बी उससे कहते हैं कि लेकिन जवाब भले ही गलत हो, लेकिन आपका तो नुकसान हो गया न? इसके बाद वो दर्शकों को एक नसीहत देते हुए कहते हैं कि, ”ज्ञान जहां से मिले बटोर लीजिए लेकिन पहले जरा टटोल लीजिए।” इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने कैप्शन में अमिताभ की यही नसीहत लिखी। हालांकि, इस क्विज शो के प्रसारण की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

बता दें, केबीसी के पिछले सीजन में कई सेलेब्रिटीज दीपिका पादुकोण, फराह खान, बोमन ईरानी, ​​पंकज त्रिपाठी, जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख भी शो में नजर आए थे। केबीसी 14 की रिलीज डेट भी जल्द ही घोषित कर दी जाएगी।