
नई दिल्ली। एकता कपूर के फेमस शो ‘नागिन’ फ्रेंचाइजी का छठा सीजन समाप्त हो चुका है। एकता की नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश ने नागिन बनकर खूब लोकप्रियता बटोरी और एकता का ये सीजन भी काफी हिट रहा। ऐसे में नागिन 6 की समाप्ति के साथ ही एकता कपूर ने ‘नागिन 7’ की घोषणा भी कर दी है। यही नहीं ‘नागिन 7’ का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो में ‘नागिन 7’ में लीड किरदार निभाने वाली शिवनागिन की पीठ दिखाई गई है। आपको बता दें कि नागिन एकता कपूर के सबसे सफलतम शोज में शुमार है। नागिन के पहले और दूसरे सीजन में मौनी रॉय ने नागिन का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद सुरभि ज्योति, निया शर्मा, सुरभि चंदना और तेजस्वी प्रकाश ने नागिन के अलग-अलग सीजन में मुख्य नागिन की भूमिका निभाकर प्रसद्धि पाई।
‘नागिन 7’ का प्रोमो रिलीज
नागिन 6 के खत्म होते ही शो की मेकर एकता कपूर ने इसके सातवें सीजन का प्रोमो रिलीज कर दिया है। ‘नागिन 7’ के प्रोमो में तेजस्वी अलविदा कहती हुई सुनाई देती हैं कि ‘अलविदा लेती है आपसे ये शिववरदानी, आप ही लिखेंगे अब नई नागिन की कहानी। कौन होगी वो नागिनों की नागिन, दिव्यदृष्टि, दिव्यशक्ति, शिवनागिन।’ वहीं इस प्रोमो में नागिन की ड्रेस पहने एक औरत शिवलिंग की तरफ बढ़ती हुई दिखाई देती है। हालांकि इस प्रोमों में उसका चेहरा रिवील नहीं किया गया है।
Is this Pari ?????
Naagin 7 is coming soon !!#Naagin7 #PriyankaChaharChoudhary#PriyAnkit #AnkitGupta pic.twitter.com/Na9VHNo5mw— @vni? (@avni_016) July 9, 2023
फैंस लगा रहे हैं कयास
प्रोमो सामने आने के बाद फैंस ‘नागिन 7’ की लीड एक्ट्रेस को लेकर अपने-अपने कयास लगाते नजर आ रहे हैं। इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि अब शो में नई नागिन कौन होगी। फैंस का मानना है कि इस बार नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी या आयशा सिंह नागिन की भूमिका निभाती हुई नजर आ सकती हैं।
खैर बहरहाल ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा कि ‘नागिन 7’ की लीड एक्ट्रेस इस बार कौन होगी। लेकिन हां इतना जरूर है कि शो का प्रोमो आने के बाद से शो के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।