नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच कुछ दिनों से तनातनी देखने को मिल रहा है। दोनों के बीच तल्खी कम होते नहीं दिख रही है। इसी बीच मशहूर पंजाबी सिंगर शंकर सिंह साहनी (Punjabi Singer Shankar Sahney) ने अपना कनाडा की यात्रा स्थगित कर दी है। पिछले महीने ही टोरंटो के नाम उनका एल्बम भी रिलीज हुई थी। जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर माह में वो कनाडा के टूर पर जाने वाले थे। सिंगर शंकर साहनी ने दोनों देशों के बीच संबंध बिगाड़ने की वजह पीएम जस्टिन ट्रूडो का गैर जिम्मेदाराना बयान को बताया है। इसलिए उन्होंने कनाडा जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया।
शंकर साहनी ने बताया कि बीते महीने मेरा सॉन्ग टोरंटो रिलीज हुआ था और अक्टूबर में मुझे कनाडा के टूर पर जाना था। साहनी ने कहा कि कनाडा में अब परफॉर्मेंस करने लायक और गाने का माहौल नहीं है। साहनी ने कहा दोनों देशों के बीच मतभेद दुर्भाग्यपूर्ण है, इसे एक टेबल पर सुलझाया जाना चाहिए। क्योंकि इससे हमारे लाखों बच्चों का नुकसान हो रहा है वहां गए हैं। इससे पहले कनाडा से बिगड़ते विवाद के चलते कनाडाई सिंगर शुभनीत सिंह का मुंबई में होना वाला एक कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया था।
#WATCH | Delhi: On India-Canada row, Punjabi Singer Shankar Sahney says, “Both nations have issues advisories that have created confusion among the people… The people there are also our own. They have Indian roots, and our students have gone there… The people who are there… pic.twitter.com/rZC6gZTBNV
— ANI (@ANI) September 21, 2023
ज्ञात हो कि जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए कनाडा के पीएम ट्रूडो भारत आए थे। इसके बाद कुछ ही दिन बाद ट्रूडो ने संसद में गैर जिम्मेदारना बयान देते हुए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत की हत्या के पीछे भारत सरकार को ठहराया था।
भारत ने कनाडा के आरोपों पर सिरे से खारिज कर दिया था। इतना ही नहीं भारत ने कनाडा के खिलाफ कई सख्त फैसले भी लिए। भारत ने कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को बाहर का रास्ता दिखा है। इसके अलावा कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा बंद कर दिया। NIA ने खालिस्तानियों समर्थकों के करीबी माने जाने वाले 43 गैंगस्टर की लिस्ट जारी की।
#COVID19Pandemic : सिंगर शंकर साहनी ने लोगों से घर में बने रहने के लिए गाया शानदार गाना #Covid_19 #COVID2019 pic.twitter.com/TI9gFSODmo
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) April 3, 2020