नई दिल्ली। पुष्पा 2 का एक नया टीज़र रिलीज़ किया गया है। #whereispushpa करके एक अनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसके अलावा ये भी बताया गया है कि पुष्पा 2 के फर्स्ट ग्लिम्प्स को 7 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा। 7 अप्रैल को शाम को 4 बजकर 5 मिनट पर रिलीज़ किया जाएगा। इस छोटे से टीज़र में दिखाने की कोशिश की गई है कि सड़कों पर आंदोलन हो रहे हैं और पुष्पा की खोज चल रही है। चारों तरफ यही पूछा जा रहा है कि आखिर पुष्पा कहां है ? पुष्पा 2 दर्शकों के लिए अच्छी खुशखबरी है कि 7 अप्रैल को उनके फेवरेट स्टार पुष्पा की पहली झलक दर्शकों के सामने दिखने वाली है यहां हम आपसे उसी से जुड़ी नई जानकारी साझा करने वाले हैं।
View this post on Instagram
आप सबको पता है अल्लू अर्जुन अकेले अपने ही दम पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ था। और पुष्पा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया हुआ था। वहीं अब खबर आ रही है कि पुष्पा 2 में बॉलीवुड के खान ब्रदर में से किसी एक की एंट्री भी हो सकती है। यानि की दर्शकों को पुष्पा 2 में तीनों खान में से कोई एक खान देखने को मिल सकते हैं। अब वो कौन होंगे इसका खुलासा अब तक तो नहीं हुआ है।
INDIA GET READY???
Maverick @aryasukku On Duty ❤️?
BEST Is loading we can witness it ?https://t.co/DthmsVUMrK@alluarjun #Pushpa2 #WhereisPushpa pic.twitter.com/sRvyLvFCys— Trends Allu Arjun ™ (@TrendsAlluArjun) April 5, 2023
आपको बता दें पुष्पा 2 स्क्रिप्ट लिखी जाने के बावजूद डायरेक्टर सुकुमारन ने नए तरीके से पुष्पा 2 को लिखा है और उन्होंने बॉलीवुड एक्टर को भी इसमें शामिल किया है। खान ब्रदर और को लेकर नाम पहले से तय चल रहा है। इन दोनों में से कोई एक पुष्पा 2 में देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा अभी तक कुछ खबरें ये भी थीं कि पुष्पा 2 में अर्जुन कपूर विलेन के किरदार में नज़र आ सकते हैं। लेकिन अब इन सभी खबरों को नकार दिया गया है और बताया गया है कि फहद फ़ासिल ही पुष्पा 2 मुख्य विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं।
పుష్పరాజ్ వేట -> 11:07AM ?
2 More Hours… Social Media will be under @alluarjun control!!!!! ??#PushpaTheRule #Pushpa2 pic.twitter.com/FQX0OaATrU
— Trends Allu Arjun ™ (@TrendsAlluArjun) April 5, 2023
हालांकि अभी तक ये नहीं हुआ है कि बॉलीवुड का कौन सा स्टार पुष्पा 2 में देखने को मिलेगा। लेकिन किसी बड़े स्टार को ही फिल्म में शामिल करने की योजना चल रही है। इसके अलावा अब पुष्पा 2 बजट को भी बढ़ा दिया गया है। पुष्पा के पहले पार्ट से दोगुना अधिक बजट पुष्पा 2 पर खर्च किया गया है। कुछ दिन पहले ये खबरें भी थीं कि पुष्पा 2 की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है और हो सकता है फिल्म 2023 में रिलीज़ न होकर 2024 में रिलीज़ हो। अभी तक ऐसी कोई भी घोषणा नहीं हुई है। हां 7 अप्रैल को जो अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज़ किया जाएगा उसमें मेकर्स जरूर रिलीज़ डेट की घोषणा कर सकते हैं और हो सकता है हमें बॉलीवुड स्टार के किरदार से भी परिचित कराया जाए।