
नई दिल्ली। सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं वहीं उनके फैंस भी भाई जान के बर्थडे पर खूब एन्जॉय कर रहे हैं। सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर को इंदौर में हुआ हैं। एक्टर का जन्मदिन उनके फैंस एक त्योहार की तरह मनाते हैं। सलमान खान ने हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से जान डाल दी। सलमान खान को उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख भी विश करने पहुंचे। जहां दोनों ने एक दूसरे से गले भी मिला साथ ही दोनों सुपरस्टार एक दूसरे का हाथ पकड़े पैपराजी के सामने पोज देते नजर आए। फैंस का ऐसा मानना हैं कि दोनों का ये बॉन्ड देख उन्हें काफी खुशी महसूस होती हैं वहीं सलमान खान के फिल्मी करियर की बात करें तो चाहे वो प्रेम बनकर रोमांटिक मूवी हो या फिर चुलबुल पांडे बनकर दबंग वाली फिल्म हो सब फिल्मों में अपनी एक्टिंग की एक छाप छोड़ दी हैं। भाईजान का हर एक डायलॉग इनके फैंस को मुंह जुबानी रटे हुए हैं। चलिए हम आपको इनके शानदार डयलॉग के बारे में बताते हैं-
फिल्म- मैंने प्यार किया
रिलीज- साल 1989
डायलॉग- दोस्ती का एक उसूल हैं मैडम….नो सॉरी नो थैंक्यू..
फिल्म- वांटेड
रिलीज- साल 2009
डायलॉग- एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता..
फिल्म- रेडी
रिलीज- साल 2011
डायलॉग- जिंदगी में तीन चीज कभी अंडरस्टीमेट मत करना- आई, मी, एंड माय सेल्फ…
फिल्म- दबंग 2
रिलीज- साल 2012
डायलॉग- हम यहां के रॉबिनहुड पांडे हैं, रॉबिनहुड पांडे…..स्वागत नहीं करोगे आप हमारा?
फिल्म- जय हो
रिलीज- साल 2014
डायलॉग- आम आदमी सोता हुआ शेर हैं, उंगली मत कर। जाग गया तो चीड़ फाड़ देगा।
फिल्म- किक
रिलीज- साल 2014
डायलॉग- आप डेविल के पीछे, डेविल आपके पीछे, टू मच फन…
फिल्म- सुल्तान
रिलीज- साल 2016
डायलॉग- कोई तुम्हें तब तक नहीं हरा सकता जब तक तुम खुद से ना हार जाओ..