newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राधिका मर्चेंट को विरासत में मिली है खूबसूरती, मां और बहन के ग्लो के सामने फीका पड़ा बॉलीवुड

Radhika Merchant and her mother Shaila Merchant: राधिका मर्चेंट अब अंबानी परिवार की छोटी बहू बन गई हैं और राधिका की खूबसूरती की चर्चा भी हो रही हैं। राधिका अपनी शादी  के हर फंक्शन में बेहद खूबसूरत लगी लेकिन इसी बीच फैंस ने नोटिस कर लिया कि राधिका को ये खूबसूरती विरासत में अपनी मां शैला मर्चेंट से मिली हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी छाई हुई हैं। शादी में पूरे बॉलीवुड और राजनीति जगत के लोगों को देखा गया। अंबानी वेडिंग में सितारे जमीन पर उतर आए लेकिन बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देने में दुल्हनिया राधिका मर्चेंट का परिवार भी पीछे नहीं रहा। हर तरफ राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट और बड़ी पहन अंजलि मर्चेंट की तारीफ हो रही हैं। अब ऐसा क्यों, वो हम आपको बताते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


राधिका की मां की खूबसूरती देख हैरान हुए यूजर्स

राधिका मर्चेंट अब अंबानी परिवार की छोटी बहू बन गई हैं और राधिका की खूबसूरती की चर्चा भी हो रही हैं। राधिका अपनी शादी  के हर फंक्शन में बेहद खूबसूरत लगी लेकिन इसी बीच फैंस ने नोटिस कर लिया कि राधिका को ये खूबसूरती विरासत में अपनी मां शैला मर्चेंट से मिली हैं। सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शैला मर्चेंट और उनकी बड़ी बेटी को साथ देखा जा रहा है। मर्चेंट परिवार की दोनों ही लेडीज गहनों से लदी हैं और खुद को पूरे एलिगेंस के साथ प्रेजेंट कर रही हैं। फैंस  दोनों को साथ देख कर कंफ्यूज हैं कि मां कौन है और बेटी कौन।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


राधिका से 6 साल बड़ी हैं उनकी बहन

एक यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा- माँ कौन है..औ बहन कौन है,,मेरा तो देखकर सिर ही चकरा रहा है। एक दूसरे ने लिखा-माँ बहुत खूबसूरत है। एक अन्य ने लिखा- क्या अद्भुत माँ-बेटी की जोड़ी है। एक दूसरे ने लिखा- माँ बहुत सुन्दर है! पोस्ट पर आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि अंजलि की शादी बिजनेसमैन अमन मजीठिया से हुई है और दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी हैं। शादी से पहले अंजलि अपने पिता का बिजनेस ही संभालती थी और उन्होंने हेयर स्टाइलिंग ट्रीटमेंट क्लब भी शुरू किया था।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)