
नई दिल्ली। बॉलीवुड ऐसी इंडस्ट्री है जिससे जुड़े लोगों की हर छोटी-बड़ी खबरें सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। कभी किसी के कपड़ों को लेकर, कभी किसी के खानपान को लेकर, तो कभी किसी की पर्सनल लाइफ को लेकर, तो कभी किसी के रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें ट्रेंड होती ही रहती है। इन दिनों बिग बॉस फेम शहनाज गिल और राघव जुयाल के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। बीते कुछ दिनों से शहनाज गिल और डांस शो होस्ट राघव जुयाल के बीच डेटिंग की खबरें चर्चा में बनी हुई है। दोनों के साथ में कई वीडियोस और तस्वीर भी देखने को मिल रहे थे। माना जा रहा था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। अब राघव जुयाल ने शहनाज संग अपने अफेयर की खबरों का सच बताया है। राघव ने बताया है कि उनका शहनाज संग क्या रिश्ता है…
एक इंटरव्यू में राघव जुयाल ने अपनी और शहनाज गिल को लेकर हो रही गॉसिप पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘इंटरनेट पर जो चीजें मेरे लिए चलती है वो मेरे तक नहीं पहुंचती। मैं काम करने आया हूं। फिल्म में काम कर रहा हूं और मैं चाहता हूं कि लोग मुझे बस एक एक्टर के तौर पर, एक डांसर के तौर पर और एक होस्ट के तौर पर देखे। मैं यहां काम करने आया हूं और चाहता हूं कि मेरा काम बोले बस।’
आगे राघव जुयाल ने कहा, ‘मेरे और शहनाज के बीच लिंक अप की खबरें चल रही है वो है या नहीं, ये होंगी भी नहीं…क्योंकि मेरे पास इन सब चीजों के लिए वक्त है ही नहीं। मैं डबल शिफ्ट में अभी काम कर रहा हूं। मैं अपनी फिल्म और अपने काम पर ध्यान दे रहा हूं। मैं यही चाहूंगा कि बातें केवल इन कामों को लेकर हो।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राघव जुयाल और शहनाज गिल दोनों ही बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाले हैं। फिल्म में शहनाज गिल अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। वहीं, बात राघव की करें तो राघव एक डांसर तो है ही साथ ही शो में होस्ट के तौर पर भी दिखाई देते हैं। राघव जुयाल ने अपने करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस में एक कंटेस्टेंट के तौर पर की थी। आज वो डांसिंग इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम तो है ही साथ ही होस्ट के तौर पर भी जाने जाते हैं। अब देखना होगा कि राघव जुयाल के इस बयान के बाद क्या उन्हें और शहनाज गिल को लेकर जारी गॉसिप खत्म होती है या फिर नहीं