newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Raj: “मौत से एक दिन पहले हमने की थी पार्टी, नहीं कर सकती सुसाइड..”, प्रत्युषा की मौत पर राहुल राज का बड़ा दावा

Rahul Raj: राहुल ने आगे बताया कि प्रत्युषा की मौत के बाद के उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था। लोगों के तानों से लेकर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था

नई दिल्ली। बालिका वधू में आनंदी का किरदार प्ले करने वाली दिवंगत एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी तो आपको याद होगीं। उन्हें आनंदी के रोल में काफी पसंद किया गया था लेकिन अचानक ही एक्ट्रेस की मौत की खबर से हर कोई सन्न रह गया था। एक्ट्रेस की मौत का जिम्मेदार प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड और एक्टर राहुल राज पर लगा था। मीडिया ट्रायल की वजह से राहुल को काम मिलना तक बंद हो गया लेकिन अब प्रत्युषा की मौत के 7 साल बाद एक्टर को काम मिला है। अपने काम के सिलसिले में बात करते हुए राहुल ने दावा  किया कि प्रत्युषा कभी सुसाइड नहीं कर सकती थी।

PRATUSHA

सुसाइड नहीं कर सकती प्रत्युषा

मीडिया को दिए इंटरव्यू में राहुल राज ने खुलकर प्रत्युषा बनर्जी को लेकर बात की। उन्होंने दावा किया कि प्रत्युषा बनर्जी कभी भी सुसाइड नहीं कर सकती थी। उन्होंने बताया कि लड़ाई होने पर अक्सर प्रत्युषा फंदा डालकर सुसाइड करने का नाटक करती थी, उस दिन जरूर उनका पैर फिसला होगा और ये हादसा हो गया होगा। उन्होंने कहा कि मेरा प्रत्युषा की मौत से कोई लेना-देना नहीं हैं, उसकी मौत से एक दिन पहले ही हमने एक साथ पार्टी की थी और सब कुछ ठीक था।  ऐसा कोई कारण नहीं था कि प्रत्युषा सुसाइड करे।

PRATUSHA1

मौत से एक रात पहले की पार्टी

राहुल ने आगे बताया कि प्रत्युषा की मौत के बाद के उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था। लोगों के तानों से लेकर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि मुझे काम नहीं मिला, जिस जगह काम मिला, वहां से रातों-रात बाहर निकाल दिया गया। विकास गुप्ता की वजह से उन्हें ‘लॉकअप 1’ से बाहर का रास्ता देखने पड़ा, जिसमें उनका सिलेक्शन लगभग हो चुका था। बता दें कि प्रत्युषा बनर्जी की मौत के बाद उनका नाम विकास गुप्ता के साथ जोड़ा गया था। विकास गुप्ता ने प्रत्युषा की मौत का जिम्मेवार राहुल को बताया था,जिसको लेकर खूब बवाल हुआ था।