Raj Kundra Pornography Case: पोर्नोग्राफी केस में फसे राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका, क्या फिर जाएंगे जेल?

Raj Kundra Pornography Case: राज कुंद्रा को इसी साल जुलाई में पोर्न वीडियो मामले में गिरफ्तार किया गया था। कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें हॉट शॉट्स नामक ऐप पर दिखाने का आरोप था। करीब दो महीने जेल में रहने के बाद सितंबर में राज कुंद्रा को जमानत मिली थी।

रितिका आर्या Written by: November 26, 2021 10:46 am
shilpa

नई दिल्ली। पोर्नोग्राफी वीडियो केस में फंसे अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पोर्न वीडियो केस में इसी साल जुलाई से पुलिस की गिरफ्त में रहे राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्मों को बनाने और उन्हें हॉट शॉट्स नामक ऐप पर शेयर करने का आरोप है। इसके साथ ही कई एक्ट्रेस की ओर से भी राज कुंद्रा पर संगीन आरोप लगाए हुए हैं। हालांकि सितंबर में राज कुंद्रा को जमानत मिली थी लेकिन अब एक बार फिर उन्हें झटका लगा है। दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट की तरफ से राज कुंद्रा के साथ ही छह और लोग जिनमें शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे का नाम भी शामिल है उनकी भी अग्रिम जमानत याचिका खारिज की है। इस मामले में बाकि तीन लोग उमेश कामत, सुवोजित चौधरी और सैम अहमद हैं।

raj-kundra

कोर्ट में कुंद्रा की ओर से दायक की गई याचिका में ये कहा गया है कि वीडियोज कामुक (इरोटिक) जरूर थे लेकिन किसी भी शारीरिक या सेक्शुअल गतिविधि को नहीं दिखाते हैं। इसके साथ ही उनका ये भी कहना था कि इस तरह के वीडियोज बनाने या उसे प्रसारण करने में वो खुद नहीं जुटे थे। कुंद्रा ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है।

कई धाराओं के तहत केस दर्ज

हालांकि जस्टिस नितिन साम्ब्रे की ओर से आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए चार हफ्ते का वक्त दिया गया है। कुंद्रा की ओर से वकील प्रशांत पाटिल ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। पोर्नोग्राफी वीडियो केस में फंसे बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 293 और आईटी एक्ट सेक्शन 66ई, 67, 67ए के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Sherlyn-Chopra-and-Raj-Kundra

जमानत पर रिहा हैं राज कुंद्रा

राज कुंद्रा को इसी साल जुलाई में पोर्न वीडियो मामले में गिरफ्तार किया गया था। कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें हॉट शॉट्स नामक ऐप पर दिखाने का आरोप था। करीब दो महीने जेल में रहने के बाद सितंबर में राज कुंद्रा को जमानत मिली थी।