
नई दिल्ली। पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में फंसे बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुई नजर आ रही है। बता दें बीते साल 2021 एक्ट्रेस और उनके पति राज कुंद्रा के लिए काफी खराब रहा। अश्लील वीडियोज बनाने और ऐप में प्रसारित करने के आरोपों में फंसने के बाद राज कुंद्रा को काफी समय जेल में रहना पड़ा। बिजनेसमैन राज कुंद्रा के इन आरोपों में घिरने के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पर भी बुरा असर पड़ा। सोशल मीडिया पर दोनों को ही काफी ट्रोल किया गया। हालांकि जब कुंद्रा जेल से बाहर आए तो उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों को ठुकरा दिया और कहा कि उनके बारे में जो भी कहा जा रहा है वो झूठ है। अब इस मामले में एक बार फिर से राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।
बता दें, पोर्नोग्राफी मामले में अब राज कुंद्रा, शर्लिन चोपड़ा, पूनम पांडे, मीता झुनझुनवाला, राजू दुबे, सुवाजीत चौधरी और उमेश कामत को आरोपी बनाते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने 450 पन्नों की चार्जशीट फाइल की है। इस चार्जशीट फाइल होने के बाद राज कुंद्रा के वकील ने सामने आकर अपना पक्ष रखा है।
राज कुंद्रा के वकील ने कहा कि पोर्नोग्राफी मामले से राज कुंद्रा का कोई लेना-देना नहीं है। वो कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे। कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि हम हर तरह के कानून सहयोग के लिए आगे रहेंगे, चार्जशीट की कॉपी रिसीव करेंगे। हालांकि इस मामले से राज कुंद्रा का कोई लेना-देना नहीं है।
आपको बता दें, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ एक दर्ज मामले को लेकर छापेमारी की कार्यवाही हुई थी। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। अब देखना होगा कि 450 पन्नों की चार्जशीट मामले में राज कुंद्रा और किन मुश्किलों में फंसते हैं।