
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा बीते 2021 से ही लगातार सुर्खियों में हैं। बिजनेसमैन का नाम पोर्नोग्राफी केस में आया था,जिसमें उन्हें मुख्य आरोप की तौर पर सजा भी सुनाई गई थी। मामले में राज पर आरोप लगा था कि वो जबरन लड़कियों को पोर्न फिल्म बनाने के लिए मजबूर करते हैं। मामले में कई एक्ट्रेसेस और मॉडल ने अपनी आपबीती सुनाई थी। हालांकि 2 महीने की जेल के बाद राज कुंद्रा जमानत पर बाहर आ गए। हालांकि अब वो अपने पुराने केस की वजह से नहीं बल्कि फिल्म की वजह से चर्चा में हैं।
View this post on Instagram
बनाने जा रही हैं फिल्म
खबर है कि राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस पर फिल्म बनने जा रही हैं और इस फिल्म में राज कुंद्रा ही एक्टिंग करते दिखने वाले हैं। साथ ही स्क्रिप्ट और डायरेशन में भी अपना योगदान देंगे। बताया ये भी जा रहा है कि ये फिल्म राज कुंद्रा की जीवनी पर नहीं बनेगी, बल्कि ये उनके पोर्नोग्राफी केस पर बनेगी, जिसमें उनके जेल में बिताए गए दिनों को दिखाया जाएगा। बता दें कि जब से राज कुंद्रा जेल से जमानत पर बाहर आ चुके हैं, वो मीडिया से अपना चेहरा छिपाकर चलते हैं और कभी भी पोज नहीं देते। वो कभी किसी अवेंजर का मास्क तो कभी हेलमेट पहने तक नजर आते हैं।
One Year Today released from #ArthurRoad Its a matter of time Justice will be served! The truth will be out soon! Thank you well wishers and a bigger thank you to the trollers you make me stronger ? #enquiry #word #mediatrial #trollers pic.twitter.com/KVSpJoNAKo
— Raj Kundra (@TheRajKundra) September 21, 2022
राज कुंद्रा ने ट्रोलर्स को दिया था धन्यवाद
गौरतलब है कि पिछले साल ही राज कुंद्रा ने इस बात का ऐलान किया था कि वो अपने ऊपर लगे आरोपों पर फिल्म बनाएंगे और सच दुनिया के सामने लेकर आएगे। उन्होंने एक फोटो पोस्ट कर लिखा था- आज एक साल हो गया #ArthurRoad से रिलीज हुआ, यह समय की बात है कि न्याय मिलेगा! सच जल्द ही सामने आएगा! शुभचिंतकों को धन्यवाद और ट्रोलर्स को भी बहुत-बहुत धन्यवाद, आपने मुझे मजबूत बनाया।