newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Oscars 2023: राजामौली की RRR ने रचा इतिहास तो Michelle Yeoh को मिला बेस्ट एक्ट्रेस ऑस्कर अवॉर्ड

Oscars 2023 Live: भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स  ने अपने नाम ऑस्कर कर लिया है तो  राजामौली की फिल्म आरआरआर के नाटू-नाटू ने इतिहास रच बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीत लिया है।

नई दिल्ली।ऑस्कर अवार्ड 2023 का आगाज हो चुका है और भारत अवॉर्ड्स के आगाज के साथ ही अपना परचम लहरा रहा है। भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स  ने अपने नाम ऑस्कर कर लिया है तो  राजामौली की फिल्म आरआरआर के नाटू-नाटू ने इतिहास रच बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीत लिया है। जीत के बाद से लगातार बधाईयां मिल रही हैं और हर भारतीय अपनी खुशी जाहिर कर रहा हैं।

naatu-naatu

लाइव अपडेट्स……

Michelle Yeoh को मिला बेस्ट एक्ट्रेस ऑस्कर का अवॉर्ड

Brendan Fraser को मिला बेस्ट एक्टर ऑस्कर का अवॉर्ड


Everything Everywhere All At Once को मिला बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड


नाटू-नाटू को मिले ऑस्कर के साथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने पोस्ट की प्यारी तस्वीर, फैंस ने लुटाया बहुत सारा प्यार


ऑस्कर जीतने के बाद रामचरण ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा- ऑस्कर घर आ रहा है….


विवेक अग्निहोत्री ने नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने पर दी खुले दिल से बधाई। कहा-बधाई हो @mmkeeravaani@ssrajamouli
#NaatuNatu के लिए ऑस्कर जीतने और भारत को गौरवान्वित करने के लिए


साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने भी गाने के ऑस्कर जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी। उन्होंने लिखा कि ये हर भारतीय के लिए खुशी का पल है।


नाटू-नाटू के इतिहास रच बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीतने के बाद पीएम मोदी ने बधाई दी हैं।

 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम को दी बधाई, लिखा-आपने हम सभी को गौरवान्वित किया है…बहुत-बहुत बधाई


साउथ के एक्टर  विजय देवरकोंडा ने भी दिल से फिल्म और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को बधाई दी हैं। उन्होंने लिखा-  ब्यूटिफुल #RRRMovie

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी आरआरआर को ऑस्कर मिलने पर खुशी जाहिर की हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जिस गाने पर इंडिया ने डांस किया वह सही मायने में ग्लोबल हो गया है!

Best Adapted Screenplay की कैटगिरी में वूमेन टॉकिंग ने अवॉर्ड जीता है।

Best Original Score Oscar का अवॉर्ड ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने अपने नाम किया

‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ को ऑस्कर में मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स कैटेगिरी में अवतार 2 ने बाजी मारते हुए हासिल किया अवॉर्ड