
नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर ग़दर 2 और ओएमजी 2 ने आज एंट्री मारी है। लेकिन इससे पहले साउथ के थलाइवा कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत की ‘जेलर’ ने आते ही तहलका मचा दिया है। ये फिल्म साल 2023 में पठान और आदिपुरुष के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन कर उभरी है। तो वहीं साउथ में ये फिल्म सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। रजनीकांत की जेलर ने रिलीज के साथ ही साउथ इंडस्ट्री में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने कमाई के मामले में झंडे गाड़े हैं। तो चलिए आपको बताते हैं फिल्म ‘जेलर’ के पहले दिन की कमाई।
Solid start for #Jailer in theatres. 💥The Tiger roaring worldwide 😎🔥@rajinikanth @Nelsondilpkumar @anirudhofficial @Mohanlal @NimmaShivanna @bindasbhidu @tamannaahspeaks @meramyakrishnan @suneeltollywood @iYogiBabu @iamvasanthravi @mirnaaofficial @kvijaykartik @Nirmalcuts… pic.twitter.com/7PSJUuL8jQ
— Sun Pictures (@sunpictures) August 11, 2023
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के मुताबिक, सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने भारत में 44.50 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। जबकि फिल्म का टोटल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 52 करोड़ है। फिल्म ने तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 23 करोड़ की कमाई की है। तो वहीं कर्नाटक में जेलर ने 11 करोड़ रूपये बटोरे हैं। फिल्म ने केरल में 5 करोड़, तो वहीं हिंदी में फिल्म ने 13 करोड़ रूपये की ताबड़तोड़ कमाई की है।
#Jailer கொண்டாட்டம் உலகமெங்கும்🔥💥⚡
Muthuvel Pandian Seigai in theatres all around the world😎 #JailerDay@rajinikanth @Nelsondilpkumar @anirudhofficial @Mohanlal @NimmaShivanna @bindasbhidu @tamannaahspeaks @meramyakrishnan @suneeltollywood @iYogiBabu @iamvasanthravi… pic.twitter.com/N5b8EpIgj9
— Sun Pictures (@sunpictures) August 10, 2023
रजनीकांत की फिल्म जेलर के रिलीज होते ही ये फिल्म तमिलनाडु में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पहली फिल्म बन गई है। तो वहीं कॉलीवुड के लिए कर्नाटक में ऑल टाइम रिकॉर्ड ओपनिंग करने वाली फिल्म है। जेलर ओपनिंग के मामले में केरल में भी 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Meet Tiger Muthuvel Pandian💥 The much-awaited #JailerShowcase is out now🔥
▶ https://t.co/KYv88PnE7L@rajinikanth @Nelsondilpkumar @anirudhofficial @Mohanlal @NimmaShivanna @bindasbhidu @tamannaahspeaks @meramyakrishnan @suneeltollywood @iYogiBabu @iamvasanthravi…
— Sun Pictures (@sunpictures) August 2, 2023
फिल्म जेलर कल यानि 10 अगस्त को रिलीज की जा चुकी है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया और शिवा राजकुमार जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।