newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jailer Twitter Review: लोगों के सिर चढ़ा रजनीकांत की Jailer का बुखार, फैंस के बीच दिखा फिल्म का जबरदस्त क्रेज, बताया- ‘ब्लॉकबस्टर’

Jailer Twitter Review: रिपोर्ट्स की माने तो जेलर फिल्म का एक-एक टिकट ब्लैक से 5000 रूपये तक का मिल रहा है। तो वहीं सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर तगड़ा क्रेज है। रजनीकांत के फैंस फिल्म की जमकर तारीफ़ करते हुए इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। इतना ही नहीं फैंस फिल्म को ट्विटर पर #JailerFDF से लगातार ट्रेंड भी करवा रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के कुछ तगड़े रिएक्शन।

नई दिल्ली। साउथ के थलाइवा यानि कि सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म जेलर (Jailer) 10 अगस्त यानि कि आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग तरह की दीवानगी देखी जा रही है। ‘जेलर’ में रजनीकांत के साथ रम्या कृष्णन, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार, सुनील और योगी बाबू मुख्य किरदार में हैं। जेलर के निर्देशन का जिम्मा डायरेक्टर नेलसन दिलीप कुमार ने संभाला है। रजनीकांत की इस फिल्म का हाइप अलग ही लेवल पर देखने को मिल रहा है। फिल्म के रिलीज के दिन यानि कि आज साउथ के कई जगहों पर ऑफिस की छुट्टी कर दी गई है। रिपोर्ट्स की माने तो जेलर फिल्म का एक-एक टिकट ब्लैक से 5000 रूपये तक का मिल रहा है। तो वहीं सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर तगड़ा क्रेज है। रजनीकांत के फैंस फिल्म की जमकर तारीफ़ करते हुए इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। इतना ही नहीं फैंस फिल्म को ट्विटर पर #JailerFDF से लगातार ट्रेंड भी करवा रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के कुछ तगड़े रिएक्शन।

थलाइवा रजनीकांत के एक फैन ने ट्वीट किया- ‘सुपर मूवी। पहला हाफ अच्छा है। दूसरा हाफ ब्लॉकबस्टर है। अनिरुध का म्यूजिक मजेदार है। सुपरस्टार रजनीकांत की वापसी।’

एक अन्य फैन ने लिखा- ‘कोई शब्द नहीं। ब्लॉकबस्टर के सही मायने।’

एक यूजर ने लिखा- ‘नेलसन का काम देखकर मैं बहुत ही हैरान हूं। फर्स्ट हाफ में कुछ सवाल है। इनका दूसरे हाफ में जवाब मिलना चाहिए। मैं बहुत खुश हूं।’

लोगों में सुपरस्टार रजनीकांत की दीवानगी का आलम ये है कि उनकी फिल्म ‘जेलर’ देखने जापान से एक कपल चेन्नई पहुंचा और अपना एक्सपीरिएंस भी शेयर किया।