नई दिल्ली। आज से फिल्मी सितारों का मेला लगना शुरू हो गया है। हम भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल-आईएफएफआई की बात कर रहे हैं, जो आज से गोवा में शुरू हो रहा है। ये फेस्टिवल आज से शुरू होकर 28 नवंबर तक चलने वाला है जोकि श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया है। शाम को 5 बजे समारोह का उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर समेत कई नेता और फिल्म स्टार को देखा गया। बॉलीवुड स्टार्स में माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, नुसरत भरूचा,श्रिया सरन सरीखे,श्रेया घोषाल,करिश्मा तन्ना,अपारशक्ति खुराना और सुखविंदर सिंह को देखा जाएगा।
The Hon’ble Union Minister of @MIB_India, Shri @ianuragthakur, graced the inauguration of the 17th edition of the Film Bazaar in Goa.
It was an inspiring atmosphere!
Starting today, this celebration of films will continue until the 24th of November in Goa.#IFFI54 pic.twitter.com/kFQBcasIN0— International Film Festival of India (@IFFIGoa) November 20, 2023
खास बात ये है कि राजकुमार हिरानी को फेस्टिवल में बतौर जज देखा जाएगा। उन्हें ओटीटी मंच की सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज पुरस्कार के लिए जज चुना गया। हिरानी के अलावा 5 जज और होने वाले हैं, जिसमें अभिनेत्री दिव्या दत्ता, प्रोसेनजीत चटर्जी, फिल्म प्रोड्यूसर कृष्णा डीके और उत्पल बोरपुजारी शामिल हैं। बता दें कि इस साल ओटीटी की कैटेगरी को अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल किया गया है और इसके लिए अलग से कैटेगरी निर्धारित की गई है। इस कैटेगरी के लिए 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म से 32 वेब सीरीज को चुना गया है, जोकि 10 अलग-अलग भाषाओं की है। इसमें से जो भी फिल्म जीतेगी उसे इनाम के तौर पर 10 लाख रुपये नकद ईनाम और सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
Honorable Union Minister of State for I&B , Dr @Murugan_MoS spruced up for the screening of #CatchingDust with the entire star cast of the film, at #IFFI54 pic.twitter.com/uf433AWMU3
— International Film Festival of India (@IFFIGoa) November 20, 2023
An icon across the ages, @MadhuriDixit has graced our screens with unparalleled talent for four incredible decades.
From the effervescent Nisha to the captivating Chandramukhi, the majestic Begum Para to the indomitable Rajjo, her versatility knows no bounds.
Today, we are… pic.twitter.com/HlYUWHsWRY
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 20, 2023
54 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में इस बार 270 फिल्में दिखाई जाएगी, जिसमें सिर्फ भारतीय नहीं बल्कि विदेशी फिल्में भी होगीं। इसमें से 21 फिल्मों का चयन किया गया। सबसे पहले ब्रिटेन की फिल्म ‘कैचिंग डस्ट’ को दिखाया जाएगा, जबकि लास्ट में अमेरिकी फिल्म ‘द फेदरवेट’को दिखाया जाएगा।इसके अलावा पंकज त्रिपाठी, सनी देओल,सारा अली खान,शांतनु मोइत्रा, विजय सेतुपति,करण जौहर समेत कई सितारों को देखा जाएगा। करण और सारा को फेस्टिवल में अपकमिंग ड्रामा थ्रिलर फिल्म ए वतन मेरे वतन का प्रमोशन करते देखा जाएगा और दोनों एक सेशन भी होस्ट है।
The commotion is not just of the decor, it is also of the swooshing of brooms, the tossing of junk, and the sound of zealous breaths toiling hard for your comfort. IFFI is waiting for you!#IFFI54 #fewhourstogo pic.twitter.com/DsPg4XraCG
— International Film Festival of India (@IFFIGoa) November 20, 2023
Presenting you the glimpses of the International Competition Jury at #IFFI54. Their auspicious presence enriched the ambience at the festival in Goa, continuing from the 20th to the 28th of Nov. pic.twitter.com/W9D9XIHIO8
— International Film Festival of India (@IFFIGoa) November 20, 2023
इसमें फीचर फिल्में भी दिखाई जाएंगी, जिनका चुनाव किया जा चुका है। इसमें हिन्दी फिल्म ढाई आखर, मलयालम की अट्टम, कन्नड की कन्तारा,बंगाली फिल्म अर्धांगिनी शामिल है, जबकि नॉन फीचर में हिंदी की बासन,एंड्रो ड्रीम्स (मणिपुरी), डायरेक्टर: लोंगजाम मीना देवी,बैक टू द फ़्यूचर (अंग्रेज़ी), डायरेक्टर: एम.एस. बिष्ट,बहरूपिया (हिन्दी), डायरेक्टर: भास्कर विश्वनाथन,भांगर (मराठी), डायरेक्टर: सुमीरा रॉय समेत कई फिल्म शामिल है।