नई दिल्ली। बीते बुधवार को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastav) को लेकर एक परेशान करने वाली खबर सामने आई थी। जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक कॉमेडियन गिर गए थे। खबरों थी कि ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते वक्त अचानक राजू श्रीवास्तव के सीने में दर्द हो गया और वो ट्रेडमिल पर ही गिर पड़े थे। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में एडमिट करवाया गया था। बीते दिन कॉमेडियन की हेल्थ को लेकर अपडेट सामने आया था उसमें बताया गया था कि राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं, अब जो राजू श्रीवास्तव को लेकर जानकारी सामने आई है वो उनके फैंस को झटका देने वाली है।
अब ऐसी है कॉमेडियन की हालत
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बनी हुई है। अब उनकी हेल्थ को लेकर जो अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक, कॉमेडियन के ब्रेन ने रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि जब जिम में बेहोश कॉमेडियन गिरे थे तो हॉस्पिटल में एडमिट होने के दौरान करीब 10 मिनट तक उनके ब्रेन में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित थी। इसी वजह से उनके ब्रेन ने रेस्पांड करना बंद कर दिया। हॉस्पिटल में एडमिट होने के कुछ देर बाद ही पल्स मिल सकी थी। हालांकि पल्स और हार्ट बीट ठीक तरह से काम कर रही है लेकिन दिमाग रेस्पांड सही से कर सके इसके लिए मुख्यतः न्यूरो का इलाज चल रहा है।
डाला गया नया स्टंट
हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद राजू श्रीवास्तव के हार्ट में एक नया स्टेंट डाला गया था और दो पुराने स्टेंट बदले गए थे। इस बार हार्ट अटैक आने से पहले ही राजू के दिल में पहले से ही नौ स्टेंट डाले जा चुके थे।
छोटा भाई भी आईसीयू में है भर्ती
सूत्रों के हवाले से ये भी खबर मिली है कि दिल्ली एम्स में जहां राजू श्रीवास्तव भर्ती हैं वहीं, उनके छोटे भाई भी इलाज के लिए भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई अस्पताल के न्यूरो डिपार्टमेंट के आईसीयू में बीते चार दिनों से भर्ती हैं। जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव हॉस्पिटल के सेकंड फ्लोर पर एडमिट हैं तो वहीं उनके भाई थर्ड फ्लोर पर भर्ती हैं।