newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tv Serials Update 30 March 2023: अक्षरा को अभिमन्यु का सहारा तो लुथरा परिवार को बर्बाद करने की कसम लेगा राजवीर

Tv Serials Update 30 March 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर अभिमन्यु को फोन करता है लेकिन अक्षरा उससे फोन ले लेती है और कहती  है कि मना किया है न बात करने के लिए फिर क्यों फोन मिला देता है। अभीर कहता है कि मेरा डॉकमैन से बात करने का मन था लेकिन अक्षरा कहती है कि सच सच बता क्या बात है

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिमन्यु को परेशान देखकर आरोही उससे पूछती हैं कि क्या हुआ,तब अभि आरोही से कहता हैं कि अभीर हॉस्पिटल में हैं तो आरोही कहती हैं क्या अभीर हॉस्पिटल में हैं लेकिन अभी मेरी बड़े पापा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि अभिनव जी कह रहे थे कि अभीर फुटबॉल मैच जीत गया और बहुत खुश था। वहीं कुंडली  भाग्य में राखी करण के घर आने का इंतज़ार कर रही है क्योंकि वह उससे शौर्य के बारे में बात करने के लिए दृढ़ है।

abhinav

फूट-फूटकर रोएगा अभिनव

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर अभिमन्यु को फोन करता है लेकिन अक्षरा उससे फोन ले लेती है और कहती  है कि मना किया है न बात करने के लिए फिर क्यों फोन मिला देता है। अभीर कहता है कि मेरा डॉकमैन से बात करने का मन था लेकिन अक्षरा कहती है कि सच सच बता क्या बात है। जिसके बाद अभीर सच-सच बता देता है कि कैसे उसकी तबीयत खराब हुई थी और अभिमन्यु से उसकी मदद की थी। उधर अभिमन्यु और आरोही की शादी की तारीख 1 महीने के बाद निकली है। शैफाली के लिए सभी लोग शादी की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए कहते हैं लेकिन शैफाली खुद मना कर देती है और कहती है कि वो शादी में नाचना चाहती हैं। तभी रूही कहती है कि वो शादी में बहुत सारे लोगों को बुलाएगी और अभीर को भी बुलाएगी लेकिन मंजरी कहती है कि अभीर नहीं आ पाएगा क्योंकि उसको इतनी लंबी छुट्टी नहीं मिलेगी लेकिन रूही जिद करती है और अभिमन्यु को बताती है कि कैसे अभीर अकेले ही उसके पास पहुंच गया, जब उसका एक्सीडेंट हुआ था। उधर डॉक्टर बता देता है कि अभीर की हालत बहुत खराब है, उसके दिल में छेद है। ये सुनकर अभिनव टूट जाता है और फूट-फूटकर रोता है लेकिन वो ये बात अक्षरा से छिपाता है। वो खुद को कंट्रोल नहीं कर पाता है। लेकिन अक्षरा के  हाथ में रिपोर्ट लग जाती है। आने वाले एपिसोड में डॉक्टर अभीर का इलाज करने के लिए अभिमन्यु के पास भेजते हैं।

preeta

लुथरा परिवार को बर्बाद करने की कसम लेगा राजवीर

वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता अपने अतीत के बारे में सोचती है और कहती है कि भगवान उसके बाकी सभी रिश्ते वापस कर दे और राजवीर के सपनों को पूरा करे।इस बीच, करण प्रीता के बारे में सोचते हुए अपने कमरे में बैठा है, जिसके बाद निधि करण से बात करने के लिए वहां पहुंच जाती है। निधि को देखकर करण कहता है कि क्या तुमने करण से बात की। निधि कहती है कि शौर्य को वो संभाल लेगी क्योंकि वो सिर्फ उसकी बात सुनता है। निधि इस बात से खुश है कि करण ने राखी की बात को अनसुना कर दिया।दूसरी ओर, राजवीर भी बस स्टैंड के चारों ओर देखता है और खुद से कसम खाता है कि वह अब लूथरा से बदला लेगा।