नई दिल्ली। देखिए साहब जैसे-जैसे भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रियता बढ़ते जा रही है। उससे तो यही लग रहा है कि आने वाले दिनों में यकीनन भोजपुरी गाने और फिल्में बॉलीवुड को टक्कर देगी। भोजपुरी इंडस्ट्री ही एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां आए दिन कोई ना कोई नए गाने रिलीज होते ही रहते हैं और इन सभी गानों की लोकप्रियता का अंदाजा आप गानों को मिलने वाले व्यूज से लगा सकते हैं। मात्र रिलीज के कुछ घंटो में ही लाखों लोग इसको देख लेते हैं। खैर, आज भोजपुरी के एक और हिट मशीन राकेश मिश्रा का नया गाना रिलीज किया गया है। राकेश मिश्रा के नए गाने ‘कमर हिलेला’ ने आते ही अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। तो आइए जानते हैं राकेश इस गाने में खास क्या है।
इस नए गाने ‘कमर हिलेला’ में राकेश मिश्रा के साथ फेमस भोजपुरी डांसर कोमल सिंह को देख सकते हैं। गाने में कोमल सिंह बेहद ही झक्कास लग रही हैं और यूं ही नहीं हमारे स्टार गायक राकेश मिश्रा इनके ठुमको पर अपना दिल दे बैठे हैं। इस गाने में दोनों ही कलाकारों की केमिस्ट्री की गजब की है। कोमल सिंह गाने में लाल रंग के वेस्टर्न कपड़ों में मानो कहर ढह रही हो, तो राकेश मिश्रा देहाती धोती में जलवा दिखा रहे हैं। ‘कमर हिलेला’ गाने की बात करें तो इसमें राकेश मिश्रा और कोमल सिंह से कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘कमर हिलेला की रबर हिलेला’ इसका मतलब ये है कि राकेश मिश्रा एक्ट्रेस की कमर को रबर से तुलना कर रहे हैं जो कि इतनी लचकदार है।
कमर हिलेला गाने को अपनी तड़कती फड़कती आवाज खुद राकेश मिश्रा ने दी है और इसमें उनका बखूबी साथ दिया है फेमस सिंगर शिल्पी राज ने। वहीं इस बेहतरीन और धमाकेदार गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं। आजाद सिंह सालों से भोजपुरी इंडस्ट्री में हिट गाने देते हुए आए हैं। इस गाने को टी-सीरीज हमार भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। रिलीज के साथ ही लोगों की बीच ये काफी पॉपुलर भी होना शुरू हो गया है। अब ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मात्र कुछ घंटे में ही 1 लाख से ज्यादा लोग इसके देख चुके हैं।