
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि किंजल शाह हाउस चली जाती है जिसके बाद राखी अनुपमा के घर पहुंचकर जमकर हंगामा करती है और कहती है कि मेरी बेटी को वहां क्यों भेजा। अनुपमा समझाती है कि शाह हाउस जाना किंजल का फैसला था। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि राखी शाह हाउस पहुंचकर हंगामा करती है और किंजल को साथ चलने के लिए कहती है।
राखी शाह हाउस में करेगी बवाल
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि राखी दवे शाह हाउस में जाकर बवाल करती है और किंजल को साथ चलने के लिए कहती है। बा कहती है कि क्यों अपनी बेटी का घर तोड़ना चाहती है। राखी कहती है कि आप कौन सा अपना घर बचा लिया था। कभी आपने भी देवता समान अपने पति को घर से बाहर का रास्ता दिखा था। ये बात सुनकर बा चुप हो जाती है। किंजल कहती है कि वो पारितोष के लिए नहीं बल्कि इस परिवार के लिए वापस आई है क्योंकि परी पर उनका भी हक है। राखी किंजल को बहुत समझाने की कोशिश करती है और कहती है कि फैसला लेने में ज्यादा देर में करना…। देर करने से फैसला लेना और मुश्किल हो जाएगा।
पारितोष को धक्का मारेगी किंजल
वहीं अनुपमा अनुज के साथ ऑफिस में क्वालिटी टाइम बिताती है और दोनों डांस भी करते हैं और पुरानी यादों को ताजा करते हैं। उधर बा परी के लिए पहनी नवरात्रि के लिए कपड़े खरीदती है जिसके बाद बाबूजी छोटी अनु के लिए भी लहंगा खरीदते हैं। बा कहती है कि उसके लिए खरीदने की क्या जरूरत है उसके मां-बाप तो डिजाइनर लहंगा खरीदने वाले हैं। तभी राखी आती है शाह हाउस में रुकने का फैसला करती है । वो कहती है कि वो किंजल को बिना लिए नहीं जाएगे। उधर पारितोष किजंल से क्लोज होने की कोशिश करता है तो किजंल चिल्लाकर धक्का मारकर उसे दूर कर देती है।