
नई दिल्ली। दर्शकों का फेवरेट शो अनुपमा में अनु और अनुज की शादी की रस्में चल रही हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि घर में अनुज और अनुपमा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है। हंसमुख, जीके, जिग्नेश, किंजल और समर मिलकर शादी की तैयारियों के लिए साथ बैठते हैं।अनुज कहता है कि वो हमेशा से अनु से शादी करने का सपना देखता आया है और अब उसकी शादी हो रही है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा मालविका को समझाती है कि ये वनराज को दूसरा मौका देने का फैसला वनराज का था उसका नहीं। मालविका अनुपमा से गुस्से के लिए माफी मांगती है।
राखी दबे करेगी शाह हाउस को तोड़ने की कोशिश
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि राखी शाह हाउस में भूचाल लाने का प्लान कर रही है। वो काव्या को भड़काने का काम करती है जिससे वो वनराज को तलाक दे दें। काव्या के तलाक देने के बाद शाह हाउस टूट जाएगा और किंजल उसके पास वापस आ जाएगी। राखी काव्या को ऑफर करती है कि अगर वो वनराज को तलाक देगी तो वो उसे नौकरी देगी। घर जाकर काव्या वनराज से लड़ती है और उसे नई नौकरी ढूंढने के लिए कहती है।
अनुज को मनाने में कामयाब होगी अनुपमा
वहीं दूसरी तरफ अनुपमा नाराज अनुज को मनाने की कोशिश करती है हालांकि अनुज उसे इग्नोर करता है। अनुपमा कहती है कि गुस्से में वो और भी क्यूट लगता है। अनुज अनुपमा से कहता है कि वो चाहता है कि उसकी शादी में हर कोई खुश रहे। इसी बीच दोनों के बीच लवी-डवी रोमांस होता है। वहीं बापूजी अनुपमा की शादी का कार्ड लेकर सभी को इनवाइट करने जाते हैं। वो अनुपमा की मां को भी न्योता देना चाहते हैं। वहीं लीला का कहना है कि वो किसी भी कीमत पर शादी में नहीं आएगी।