newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rakhi Sawant-Adil Khan Durrani: एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी की दूसरी शादी से टूट गई राखी सावंत, ये वीडियो है सबूत

Rakhi Sawant – Adil Khan Durrani: आदिल खान और सना खान की शादी को लेकर एक और जानकारी सामने आई है, जिसमें खुद आदिल ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने मसूरी में सना से शादी कर ली है। ये शादी पब्लिसिटी स्टंट नहीं बल्कि बिलकुल असल है।

नई दिल्ली।राखी सावंत के पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी ने दूसरी शादी करके सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है। आदिल की दूसरी शादी की फोटोज भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आदिल ने  3 मार्च को गुपचुप तरीके से बिग बॉस सीजन 12 की कंटेस्टेंट सोमी अली ने शादी कर ली है। दोनों की  शादी की रोमांटिक फोटोज सोशल  मीडिया पर आग की तरह फैल गई हैं लेकिन आदिल की दूसरी शादी से राखी बहुत दुखी हैं और इसका सबूत है राखी का इंस्टाग्राम, जहां वो बिना किसी का नाम लिए सेड-सेड स्टेटस लगा रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)


दुख भरे स्टेट से भरा राखी का इंस्टा

राखी ने अपना इंस्टा सेड शायरी और धोखेबाजी के गानों से भर दिया है। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- तलाश है ऐसे इंसान की जो आंखों में उस वक्त भी गम देख ले, जो दुनिया कहें कि बहुत हंसते हो। इसके अलावा को भगवान से खुद को मजबूत करने की दुआ भी कर रही हैं।

उन्होंने जीजस से लेकर अल्लाह तक के स्टेटस शेयर कर दिए हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई मायूसी से भरे गाने भी लगाए हैं, जिन्हें सुनकर किसी का दिल भी टूट सकता है। एक्ट्रेस के स्टेटस से पता चलता है कि राखी काफी दुखी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


7 महीने से डेट कर रहे थे आदिल

आदिल खान और सना खान की शादी को लेकर एक और जानकारी सामने आई है, जिसमें खुद आदिल ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने मसूरी में सना से शादी कर ली है। ये शादी पब्लिसिटी स्टंट नहीं बल्कि बिलकुल असल है। उन्होंने बताया कि वो सना को बीते 7 महीनों से डेट कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने सना से शादी करने का फैसला लिया है। शादी भी परिवार की रजामंदी से हुई है। बता दें कि बीते साल ने धर्म परिवर्तन कर फातिमा बन आदिल से शादी की थी लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय तक ठीक नहीं पाई।