
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सांवत तो कभी अपने वीडियो के चलते तो कभी अपने लव अफेयर के चलते तो कभी अपने बयान को लेकर आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। वहीं एक खबर ने राखी को फिर से लाइमलाइट में ला दिया है और राखी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत आए दिन बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ अपने वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, अब राखी और आदिल के जो लेटेस्ट वीडियो सामने आए हैं उन्हें देखने के बाद से उनकी शादी के चर्चे शुरू हो गए हैं। सामने आए इन वीडियोज में साफ देखा जा सकता है कि राखी और आदिल दूल्हा दुल्हन की तरह सजे हुए हैं और एक दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोशूट कराते भी नजर आए हैं।
View this post on Instagram
राखी आदिल के वायरल वीडियोज
हालांकि, आपको बता दें कि राखी और आदिल ने अभी शादी नहीं की है। बल्कि कपल ने ट्रेडिशनल लुक में ये कपल फोटोशूट कराया है। बता दें कि जब से एक्ट्रेस राखी सावंत की लाइफ में उनके ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी आए हैं तब से वह पूरी तरह से बदल गई है। राखी का इन दिनों विवादों से दूर तक कोई नाता नहीं है। ना ह किसी कॉन्ट्रोवर्सी में घिरती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं।बल्कि अब वो खुद को आदिल के रंग में रंगने का प्रयास कर रही है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर आ रहा है। राखी और आदिल एक ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिए है। दोनों को देखने के बाद फैंस इनकी तारीफ किए बिना नहीं रुक रहे हैं। वीडियो में राखी सावंत लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं, आदिल ब्लैक कलर की शेरवानी में काफी हैडसम लग रहे हैं। दोनों का रोमांस और बॉन्डिंग लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है।
View this post on Instagram
दर्शकों की प्रतिक्रिया
राखी सावंत और आदिल के इस वीडियो पर फैंस के कमेंट्स की बौछार हो गई है। इनके फैंस जमकर इनके इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए लिखा- क्या कमाल की जोड़ी है। वहीं, दूसरे फैन ने लिखा- परफेक्ट जोड़ी, वीडियो में राखी सावंत का बिल्कुल बदला-बदला अंदाज दिखाई दे रहा है।