
नई दिल्ली। राखी सावंत ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर है। राखी बीते काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। एक तरफ जहां उनकी मां अस्पताल में भर्ती है। तो वहीं, राखी ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग शादी कर सभी लोगों को चौंका दिया था। अपनी शादी को लेकर तो राखी खासा चर्चा में रही। टीवी से लेकर अखबारों में तक इस शादी को लेकर बहस हुई। राखी और आदिल की शादी के चर्चे इस वजह से भी हुए क्योंकि सोशल मीडिया पर निकाह का ऐलान करने के कुछ दिनों बाद ही राखी ने अपने शौहर आदिल दुर्रानी पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि आदिल का किसी और लड़की के साथ अफेयर चल रहा है। राखी का कहना था कि बीते साल जुलाई 2022 में ही उन्होंने शादी कर ली थी लेकिन आदिल के कहने पर उन्होंने इस शादी को छुपाए रखा। आदिल नहीं चाहता था कि हमारी शादी सबसे साने आए।
आगे राखी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि जब मुझे आदिल के किसी और के साथ रिश्ते में होने की बात पता चली तो मैंने अपनी निकाह की बात सबके सामने रख दी। राखी सावंत के इन आरोपों के बाद हुए काफी विवाद के बाद और सोशल मीडिया लोगों के निशाने में आने के बाद आदिल ने आखिरकार मान लिया था कि हां राखी सावंत से उन्होंने शादी की है। भले ही राखी और आदिल के बीच छिड़ा विवाद खत्म हो गया हो लेकिन अपनी हरकतों की वजह से एक बार फिर वो चर्चा में आ गई हैं।
View this post on Instagram
दरअसल राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो आदिल दुरानी संग रोमांटिक होते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में राखी ऐसी हरकतें कर रही है जो कि उन्हें पब्लिकली नहीं करनी चाहिए। इस वीडियो में राखी को आदिल की बाहों में देखा जा सकता है। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है। लोग राखी सावंत के इस वीडियो को देखने के बाद उन पर अपना गुस्सा निकालते हुए कह रहे हैं कि एक तरफ आपकी मां बीमार है और आप इस तरह की हरकतें कर रही हो। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राखी का ये वीडियो आज का नहीं है बल्कि थ्रोबैक वीडियो है। राखी ने खुद कैप्शन में लिखा भी है कि ये उनका थ्रोबैक वीडियो है…
क्या हुआ है राखी सावंत की मां को…
राखी सावंत ने बीते दिनों एक वीडियो जारी कर बताया था कि उनकी मां की तबीयत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती है। राखी ने वीडियो में बताया था कि उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर है। कुछ समय पहले भी उनकी मां का इलाज हुआ था। हालांकि पिछली बार उनकी मां ठीक हो गई थी लेकिन अभी जब वो बिग बॉस मराठी सीजन 4 में गई थी तो उनकी मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। तब से लेकर अभी तक उनकी मां अस्पताल में ही एडमिट है और उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।