newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rakhi Sawant on Sherlyn: ‘उस चुड़ैल के लिए…’, राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा की उड़ाई धज्जियां, जानिए क्या है पूरा मामला

Rakhi Sawant on Sherlyn: अब शर्लिन चोपड़ा द्वारा अपने पर्सनल रिलेशन और बॉयफ्रेंड को लेकर कही गई बातों को सुनने के बाद राखी का गुस्सा भड़क गया है। राखी ने शर्लिन को चुड़ैल कह दिया है। चलिए इस खबर में आपको बताते हैं दोनों के बीच अब तक क्या कुछ हुआ और इसकी शुरुआत कहां से हुई…

नई दिल्ली। राखी सावंत बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर है। अक्सर राखी अपनी अजीबोगरीब हरकतों और बयानों की वजह से चर्चा में आ जाती है। अब एक बार फिर राखी चर्चा में बनी हुई है। इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण शर्लिन चोपड़ा से साथ जारी जुबानी जंग है। दरअसल, राखी सावंत के एक बयान के बाद दोनों के बीच कैटफाइट शुरू हुई थी। फिर क्या शर्लिन चोपड़ा ने भी सामने आकर राखी पर जमकर हमला बोला। शर्लिन चोपड़ा ने इस दौरान राखी सावंत ही नहीं बल्कि उनके अब तक रहे बॉयफ्रेंड को लेकर तीखा हमला किया था। अब शर्लिन चोपड़ा द्वारा अपने पर्सनल रिलेशन और बॉयफ्रेंड को लेकर कही गई बातों को सुनने के बाद राखी का गुस्सा भड़क गया है। राखी ने शर्लिन को चुड़ैल कह दिया है। चलिए इस खबर में आपको बताते हैं दोनों के बीच अब तक क्या कुछ हुआ और इसकी शुरुआत कहां से हुई…

Sajid Khan कनिष्का सोनी...

साजिद खान के बिग बॉस में आने से शुरू हुआ था विवाद

राखी और शर्लिन के बीच इस विवाद की शुरुआत साजिद खान के बिग बॉस शो में आने के बाद हुई थी। दरअसल, साजिद खान का नाम मी टू मूवमेंट में आया था। साजिद खान पर कई एक्ट्रेसों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद से ही वो घर पर मुंह छिपाने के लिए मजबूर थे। हालांकि कई सालों बाद जब हाल में शुरू हुए सलमान खान के शो बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री हुई तो सभी हैरान रह गए। साजिद खान को शो में देखने के बाद उन पर शोषण का आरोप लगाने वाली कई एक्ट्रेसों ने भी इस पर नाराजगी जताई थी और मांग की थी कि साजिद खान को शो से बाहर निकाला जाए। शर्लिन चोपड़ा ने भी साजिद खान के खिलाफ पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी और कहा था कि साजिद खान जैसे शख्स को शो में जगह नहीं दी जानी चाहिए। उन्हें शो से बाहर कर दिया जाना चाहिए। शर्लिन की इन्हीं बातों पर राखी सावंत ने रिएक्ट करते हुए साजिद खान का सपोर्ट किया और कहा कि शर्लिन तो हर महीने किसी न किसी के खिलाफ रेप का आरोप लगा देती हैं। उसपर भरोसा नहीं करना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


खुद के बारे में राखी सावंत की इन बातों को सुनने के बाद शर्लिन ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने राखी सावंत मोटी कहा था। आगे इस वीडियो में शर्लिन ने कहा था कि राखी सब्क्रिप्शन पर पति और बॉयफ्रेंड लेती हैं। कुछ समय में वो इन सब का एक-एक पैसा निचोड़ लेती है वो उन्हें छोड़ देती है। यही राखी सावंत का असली चेहरा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राखी ने शर्लिन चोपड़ा को बताया चुडैल

अब शर्लिन चोपड़ा के इस बयान को सुनने के बाद राखी सावंत का गुस्सा भड़क गया है। राखी सावंत ने मीडिया के आगे शर्निल चोपड़ा की धज्जियां उड़ाते हुए कहा है कि हर चुडैल को मारने के लिए एक देवी होती है। उसी तरह शर्निल जैसी चुड़ैल को खत्म करने के लिए एक राखी काफी है। राखी सावंत आगे कहती हैं कि मेरी मर्जी मैं रखूंगी 50 बॉयफ्रेंड तूझे मतलब, मेरी बॉडी शेमिंग की गई लेकिन मैं फिर भी काम करती हूं तेरे तरह खाली नहीं रहती। शर्लिन की एक्टिंग करते हुए राखी कहती है कि तू खुद को सेलिब्रिटी कहती है पर तू भाई कोई सेलिब्रिटी नहीं है।