नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा के रिश्ते की खबर काफी तेजी से छाई हुई हैं। जब से कपल को साथ में लंच और डिनर पर देख लिया गया तब से हर तरफ इनके रिश्ते की बात गरमा रही हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते पर अभी तक खुलकर कुछ भी नहीं कहा हैं लेकिन आप के सासंद संजीव अरोड़ा के एक ट्वीट ने इस खबर को और हवा दे दी और कहीं ना कहीं उन्होंने इनके रिश्ते पर मोहर भी लगा दी हैं। अब तो राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। ऐसे में कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने भी इन दोनों के रिश्ते पर बात की हैं।
View this post on Instagram
राखी ने दी अपनी प्रतिक्रिया
दरअसल, राखी सावंत अक्सर अपने बयान को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। उनकी पर्सनल लाइफ भी कॉन्ट्रोवर्सी से भरी रहती हैं। अब ऐसे में राखी ने राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के रिश्तें पर भी अपनी बात कही हैं। राखी सावंत से मीडिया ने सवाल किया कि आप इन दोनों के रिश्ते पर क्या कहेंगी जिस पर राखी कहती हैं कि ‘वाओ, राघव चड्ढा के साथ परिणीति चोपड़ा की शादी होने वाली हैं और मैं बहुत खुश हूं, चलो एक बहन तो रहेगी इंडिया में और यह बहुत अच्छी बात हैं।’
एयरपोर्ट पर दिखे थे साथ
आपको बता दें कि इससे पहले परिणीति को एयरपोर्ट पर देखा गया था जहां उन्हें पैपराजी ने उनसे उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया। हालांकि, अभिनेत्री ने इस पर अपनी चुप्पी साधी रखी और उन्होंने कुछ भी नहीं कहा लेकिन उनके चेहरे पर राघव के नाम से वो चमक देख हर किसी ने अंदाजा लगा लिया कि इन दोनों के बीच कुछ तो पक रहा हैं। एक्ट्रेस ने इस राघव से जुड़े सवाल पर हामी नहीं भरी लेकिन इनकार भी नहीं किया। वहीं इसके पहले दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया। परिणीति और राघव दोनों साथ में लंदन में पढ़े हैं और दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं।