नई दिल्ली। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में बड़े-बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एक्ट्रेस की शादी के बाद एक के बाद एक ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिससे सुनने के बाद कोई भी हैरत में पड़ जाए। अब खबरें हैं कि राखी आदिल के बच्चे की मां बनने वाली थी लेकिन उनका गर्भपात हो गया। राखी ने बिग बॉस मराठी में अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज के बारे में अनाउंस किया था लेकिन किसी ने उनकी बात को सीरियसली नहीं लिया था।
View this post on Instagram
राखी ने खुद किया बात को कंफर्म
एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुताबिक राखी ने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि वो प्रेग्नेंट थी लेकिन अब उनका मिसकैरेज हो गया है। राखी ने बताया कि “मैं गर्भवती थी और मैंने बिग बॉस मराठी शो में इसकी घोषणा की थी। लेकिन सभी ने सोचा कि यह एक मजाक था और इसे बहुत गंभीरता से नहीं लिया”।हाल ही में ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आदिल से राखी की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किया गया था लेकिन आदिल ने जवाब देने से मना कर दिया था। उन्होंने नो कमेंट्स कहकर बात को टाल दिया था।
राखी पर उठे लव जिहाद को लेकर सवाल
इसके अलावा पहली बार राखी ने अपनी शादी और लव जिहाद को लेकर मीडिया के सामने बात की। उन्होंने कहा कि पहले तो हमें पता नहीं है कि लव जिहाद क्या होता है क्योंकि हमने प्यार किया है और उसी प्यार से हमें मतलब है। मैंने आदिल से शादी करने के लिए इस्लाम कबूला है और उनका प्यार पाने के लिए फातिमा बनी हूं। हम किसी धर्म को नहीं बल्कि प्यार को मानते हैं। बता दें कि पहले आदिल ने राखी से शादी की बात को कबूल नहीं किया था लेकिन बाद में उन्होंने खुद मीडिया के सामने आकर शादी की बात को माना था।