
नई दिल्ली। राखी सावंत इन दिनों अपने शौहर आदिल दुर्रानी को लेकर इस वक्त काफी चर्चा में है। ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी से शादी का ऐलान करने के कुछ समय बाद ही आरोप लगाए थे कि आदिल उन्हें मारता-पिटता है। आदिल पर पैसे, गहने चोरी करने के साथ ही राखी ने आरोप लगाया था कि उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी चल रहा है। राखी सावंत द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद ओशावा पुलिस ने आदिल दुर्रानी को हिरासत में ले लिया था। राखी सावंत लगातार मीडिया के सामने आकर बयान दे रही है। सोशल मीडिया पर भी राखी सावंत के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
इसी क्रम में राखी सावंत का अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को लेकर कुछ बातें कह रही होती हैं लेकिन सिद्धार्थ और कियारा दोनों के ही नामों को राखी गलत बोल देती है। कियारा को राखी ‘कायरा’ कहती हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जगह राखी ‘मनीष मल्होत्रा’ कह देती हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में राखी सावंत कह रही है कि अभी कियारा और सिद्धार्थ की शादी हुई है। दोनों की शादी की चर्चा दुनिया में होनी चाहिए। उनकी शादी की कितनी अच्छी चर्चा हो रही है। आगे राखी इमोशनल हो जाती है और कहती है कि उनकी (सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी) कितनी अच्छी खबरें सामने आ रही है और यहां मेरी इतनी बुरी खबरें फैली हुई है। राखी कहती है कि उन्हें काफी बुरा फील हो रहा है। किसी भी शादी को देखकर उन्हें घिन आ रही है। अब जब 14 फरवरी आ रहा है तो उनका दिल रो रहा है। जब भी उन्हें कोई लव बर्ड दिखाई दे रहा है तो वो रो पड़ती हैं।
अब राखी सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक तरफ जहां राखी के फैंस उन्हें इस दुख में हिम्मत दे रहे हैं। तो वहीं, ट्रोलर्स उनका मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि ‘ड्रामा कम करो, वरना अभी तो सिद्धार्थ और कियारा का नाम भूली हो…ऐसा भी वक्त आएगा जब वो अपना नाम तक भूल जाएंगी।’ खैर अभी राखी सावंत के शौहर आदिल दुर्रानी पुलिस हिरासत में है। अब देखना होगा इस मामले में क्या कुछ निकलकर सामने आता है।