नई दिल्ली। बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत बीते काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। पहले अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग चुपचाप शादी और फिर अपने शौहर पर धोखा देने का आरोप लगाकर राखी चर्चा में थी। अब एक बार फिर राखी सावंत के चर्चे होने लगे हैं। इस बार भी राखी सावंत के चर्चा में रहने का कारण उनके शौहर आदिल हैं। बीते दिनों ही राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया था जिसमें राखी सावंत रोते-बिलखते हुए बता रही थी कि उनकी शादी खतरे में है। राखी रोते हुए कह रही थी कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में किसी और को आकर क्या मिल रहा है। लोग क्यों उनकी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं। राखी आदिल पर किसी और लड़की के साथ रिलेशन में होने के बात कह रही थी। अब सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राखी अपने शौहर आदिल दुर्रानी को चेतावनी दे रही है साथ ही आदिल दुर्रानी की कथित गर्लफ्रेंड के लेकर बड़े खुलासे कर रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में राखी सावंत ये कह रही है कि अभी कुछ दिनों पहले ही अपनी मां को दफना कर आई हूं। आदिल ऐसा क्यों कर रहा है। इसके आगे राखी कहती हुई नजर आ रही है कि मैं उस लड़की को कहना चाहती हूं कि जो आदिल अपनी पत्नी का नहीं हुआ, वो किसी का लॉयल नहीं होगा। आगे राखी ये कह रही है कि आदिल मुझे कहता है कि घर की बात घर में रखो लेकिन घर में रहकर मुझे फ्रिज में नहीं जाना है।
View this post on Instagram
एक और वीडियो में राखी सावंत, अपने आदिल के साथ संपर्क में रह रही लड़की पर काफी भड़कते हुए कहती है कि वो लड़की मुझे डंके की चोट पर चुनौती देती है क्योंकि आदिल उसके साथ है। वो लड़की मुझे कहती है कि आदिल तुम्हें छोड़ेगा और मेरे साथ शादी करेगा। इसके आगे राखी बताती है कि उन्होंने केवल आदिल के कहने पर 8 महीने तक अपनी शादी को छुपा कर रखा। आदिल के रिश्तेदारों के कहने पर ही उन्होंने अपने शौहर को मौके दिए लेकिन अब उनके साथ ये सब हो रहा है।
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राखी सावंत ने जो वीडियो में फ्रिज वाली बात कही है वो दिल्ली के महरौली की घटना है। दरअसल, दिल्ली से सटे महरौली के जंगलों में श्रद्धा की लाश मिली थी जिसे उसके लिव इन बॉयफ्रेंड आफताब ने टुकड़ों में काट कर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले की जब सच्चाई सामने आई तो पता चला कि आफताब, श्रद्धा के साथ लिव-इन में रह रहा था लेकिन काफी समय से दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े हो रहे थे। इन्हीं लड़ाई-झगड़ों से परेशान होकर आफताब ने श्रद्धा को टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया था और हर रात को श्रद्धा के शव का एक-एक टुकड़ा ले जाकर महरौली के जंगलों में ठिकाने लगा कर आता। अब राखी सावंत ने भी आदिल पर आरोप लगाते हुए खुद के साथ भी श्रद्धा जैसा हाल होने का डर जताया है। अब देखना होगा राखी सावंत के आरोपों पर आदिल का क्या बयान सामने आता है।
View this post on Instagram