newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rakhi Sawant: राखी सावंत की मां अस्पताल में भर्ती, रो-रोकर बताया कैसी है उनकी हालत

Rakhi Sawant: राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रोते हुए मां की हालत बता रही हैं। वीडियो में राखी सावंत हॉस्पिटल में दिखाई दे रही है। राखी सावंत बेड पर लेटी मां भी दिखाती है। इस वीडियो में राखी रोते हुए बता रही है कि उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर विद कैंसर हुआ है। 

नई दिल्ली। राखी सावंत अपने मस्त मौला अंदाज के लिए चर्चा में रहती है। सोशल मीडिया पर अक्सर ही राखी सावंत के मजेदार वीडियोज वायरल होते रहते हैं। राखी के इसी अंदाज को उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं। राखी को उनके फैंस ने ड्रामा क्वीन का भी नाम दिया है। इन दिनों राखी सावंत बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) को लेकर चर्चा में रहती है। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट भी किए जाते हैं। हालांकि इस वक्त राखी सावंत के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

Rakhi Sawant

बता दें, ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इस वक्त बुरे दौर से गुजर रही है। राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रोते हुए मां की हालत बता रही हैं। वीडियो में राखी सावंत हॉस्पिटल में दिखाई दे रही है। राखी सावंत बेड पर लेटी मां भी दिखाती है। इस वीडियो में राखी रोते हुए बता रही है कि उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर विद कैंसर हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

लोगों से मां की सेहत के लिए मांगी दुआएं

राखी सावंत अपने इस वीडियो में काफी रोती हुई नजर आ रही है। वीडियो में राखी लोगों से अपनी मां की सलामती के दुआ मांग रही है। राखी कह रही है कि उनकी मां को अभी दुवाओं की जरूरत है। वीडियो में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि राखी सावंत की मां इस वक्त काफी बुरी कंडिशन में है…

आपको बता दें, एक दिन पहले ही 8 जनवरी को बिग बॉस मराठी (Bigg Boss Marathi) शो के ग्रैंड फिनाले था। शो में राखी सावंत फाइनलिस्ट अक्षय केलकर, अपूर्वा नेमलेकर, अमृता ढोंगडे और किरण माने में शामिल रहीं। इस शो (बिग बॉस मराठी) की ट्रॉफी अक्षय केलकर के हाथ लगी लेकिन राखी के हाथ भी खाली नहीं रहे। कथित तौर पर राखी ने 9 लाख रुपये का ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर जाने का विकल्प चुना।