newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Charan: किस क्रिकेटर का किरदार निभाना चाहते हैं राम चरण, और किस स्टार के हैं फैन

Ram Charan: आरआरआर फिल्म को निर्देशित करने वाले डायरेक्टर राजामौली और उनकी टीम के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है। फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अच्छी कमाई की है और बड़े से बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं। विदेश में इस फिल्म को काफी अधिक प्रशंसा मिल रही है। आरआरआर की टीम के लिए साल 2023 की शुरुआत अच्छी रही है। वहीं नाटू-नाटू स्टार ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में क्या कुछ कहा है यहां हम आपको बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। आरआरआर सुपरस्टार रामचरण इन दिनों चारो तरफ छाए हुए हैं। चारों तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। ऑस्कर जीतकर आने के बाद लोगों ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया और अब रामचरण ने एक नया खुलासा किया है। ऑस्कर 2023 अवॉर्ड की जिस दिन से घोषणा हुई है और भारत की तरफ से नाटू-नाटू सॉन्ग को जब से ऑस्कर अवॉर्ड मिला है, तब से पूरी इंडस्ट्री में ख़ुशी की लहर है। आरआरआर फिल्म को निर्देशित करने वाले डायरेक्टर राजामौली और उनकी टीम के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है। फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अच्छी कमाई की है और बड़े से बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं। विदेश में इस फिल्म को काफी अधिक प्रशंसा मिल रही है। आरआरआर की टीम के लिए साल 2023 की शुरुआत अच्छी रही है। वहीं नाटू-नाटू स्टार ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में क्या कुछ कहा है यहां हम आपको बताने वाले हैं।

हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का राम चरण हिस्सा बने। राम चरण से इस दौरान कई प्रश्न किए गए और राम चरण ने उन सभी प्रश्नों का खूबसूरती से जवाब दिया। एक्टर का इस कॉन्क्लेव में बेमिशाल तरह से स्वागत किया गया। रामचरण एक बहुत ही मंझे हुए कलाकार हैं और अपनी कलाकारी से उन्होंने सभी का दिल जीता है। ऐसे में जब राम चरण से उनसे फिल्मों को लेकर सवाल पूछा गया तो राम चरण ने उसका कुछ यूं जवाब दिया।

रामचरण से जब पूछा गया कि वो कौन सा किरदार है जो राम चरण निभाना चाहते हैं। जिसके बारे में खुलासा करते हुए राम चरण ने बताया कि वो स्पोर्ट फिल्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं स्पोर्ट में कोई भी किरदार निभाना चाहूंगा। जो कि काफी पहले से मैं चाहता था पर अब तक नहीं कर पाया। स्पोर्ट फिल्म मैं करना चाहूंगा।” पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने जब उनसे सवाल पूछा कि क्या वो विराट कोहली का किरदार निभाना चाहेंगे ? जिस पर राम चरण ने ख़ुशी का इजहार करते हुए कहा, “फ़ैंटैस्टिक, वो एक प्रेरित करने वाले व्यक्तित्व हैं। मैं सोचता हूं, कि अगर मुझे ऐसा कुछ दिया गया तो ये काफी बेहतरीन होगा।”

रामचरण ने इसी बीच ये भी बताया कि वो सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं। वो अपने पिता चिरंजीवी की वजह से है भाईजान से पहली बार मिले थे। उन्होंने बताया कि एक बार सलमान खान ने खुद राम चरण को कॉल करके उन्हें अपने घर बुलाया था और बहुत ही बेहतरीन तरीके से राम चरण का स्वागत किया था। रामचरण ने पत्रकार राजदीप सरदेसाई को बताया कि वो सलमान खान को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।