नई दिल्ली। इन दिनों रामचरण और शाहरुख़ खान का नाम सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में SRK ने रामचरण को ”इडली-डोसा” कहकर बुलाया जिसपर रामचरण के फैंस भड़क गए और शाहरुख को ट्रोल करने लगे। हालांकि बाद में पता चला कि SRK ने जिस अंदाज में जो भी कहकर रामचरण को बुलाया वो रामचरण की ही फिल्म का डायलॉग है। अब रामचरण के ऐसे अचानक से ट्रेंड में आने से हर कोई उनके बारे में जानने को उत्सुक है। बता दें कि लग्जरी लाइफ जीने के मामले में रामचरण भी बॉलीवुड सुपरस्टार SRK से कम नहीं हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार रामचरण की टोटल नेटवर्थ के बारे में।
View this post on Instagram
करोड़ो के बंगले में रहते हैं रामचरण
रामचरण साउथ के सबसे अमीर परिवारों में से एक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। कई दशकों से उनके परिवार के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी फिल्म जगत का हिस्सा हैं। उनके पिता चिरंजीवी जहां साउथ सिनेमा के मेगास्टार में शुमार हैं वहीं उनके अंकल पवन कल्याण का भी साउथ सिनेमा पर राज हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रामचरण का हैदराबाद के जुबली हिल्स के पास 25 हजार स्क्वायर फीट में फैला एक आलिशान बंगला है। इस बंगले की कीमत 36 से 38 करोड़ के आसपास बताई जाती है। इसके अलावा रामचरण का मुंबई में खुद का 30 करोड़ का एक पेंट हाउस भी है।
View this post on Instagram
घड़ियों के काफी शौकीन हैं राम चरण
साउथ सुपरस्टार रामचरण घड़ियों के बेहद शौक़ीन हैं। वो बिना घड़ी पहने कहीं नहीं जाते। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके कलेक्शन में 30 घड़ियां हैं।
एयरलाइन्स के हैं मालिक
आपको जानकार हैरानी होंगी कि रामचरण सिर्फ एक अच्छे एक्टर नहीं बल्कि एक शानदार बिजनैसमेन भी हैं। रामचरण ट्रूजेट नाम की रीजनल एयरलाइन के चेयरमैन है, जिसमें लगभग हर रोज पांच से आठ फ्लाइट चलती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रामचरण ने इस एयरलाइन कंपनी में लगभग 127 करोड़ रूपये इंवेस्ट किये हैं।
View this post on Instagram
लग्जरी कारों का है शौक
रामचरण लग्जरी कारों के बेहद शौक़ीन हैं। उनके पास सात से आठ करोड़ के आसपास की कीमत वाली रोल्स रॉयस फैंटम है। इसके अलावा 3 करोड़ की एस्टन मार्टिन वी8, मर्सिडीज, रेंज रोवर, ऑडी और फरारी पोर्टोफिनो जैसे लग्जरियस कारें भी रामचरण के कलेक्शन में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रामचरण एक फिल्म के लिए 15 से 16 करोड़ रकम फीस के तौर पर लेते हैं। रामचरण की टोटल नेटवर्थ लगभग 175 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1370 करोड़ है।