
नई दिल्ली। फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के बाद से ही लगातार विवादों में घिरी हुई है। फिल्म की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। फिल्म में लिखे गए स्तरहीन संवाद और खराब वीएक्सएक्स और पहनावे के कारण फिल्म को दर्शकों की कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म के निर्माता ओम राउत और राईटर मनोज मुंतशिर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। इसी बीच रामानंद सागर की लोकप्रिय रामायण में श्रीराम की भूमिका निभाकर घर-घर में प्रभु राम के नाम से जाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने इस फिल्म पर कटाक्ष करते हुए इसे प्रोपेगेंडा बताया है।
रामानंद सागर की लोकप्रिय ‘रामायण’ से श्रीराम की भूमिका निभा कर घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने फिल्म आदिपुरुष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने फिल्म पर निशाना साधते हुए कहा कि- ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्म के साथ मेकर्स का यूं क्रिएटिव लिबर्टी लेना गलत है। निर्माताओं को पूरा हक़ है कि वो अपने हिसाब से फिल्म को पूरा करें, लेकिन उन्हें उन विषयों के साथ छेड़छाड़ करने की अनुमति बिल्कुल नहीं है जो लोगों की धार्मिक आस्थाओं से जुड़े हैं।
“संबंधों की भावनाओं की गहराई पेड़ों से समझिए, जड़ों में चोट लगते ही शाखें टूट जाती हैं”
जय श्री राम?— Arun Govil (@arungovil12) June 20, 2023
मेकर्स ने बीजेपी के साथ मिलकर बनाई रणनीति
अरुण गोविल ने आगे कहा- ‘मेकर्स को लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने से बचना चाहिए। ये आम जनमानस के लिए संवेदनशील विषय है। रामायण जैसे पूजनीय ग्रंथ के साथ कोई नया प्रयोग करने की कोई आवश्यकता ही नहीं थी।’ इसके अलावा एक्टर ने इस फिल्म को बीजेपी का प्रोपेगेंडा बताते हुए कहा-‘आदिपुरुष निर्माताओं के द्वारा बीजेपी मंत्रियों से मिलकर हनुमान जी के लिए सीटें रिजर्व करना एक राजनीती थी, जो की अपने मकसद में पूरी तरह से विफल रही।’